Posts

Showing posts from January, 2023

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भेजना किया शुरू

Image
 गणेश द्विवेदी  प्रयागराज. यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू. बोर्ड की तरफ से प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू. 1 सप्ताह में सभी जिलों में पहुंच जाएगा प्रवेश पत्र. परीक्षार्थी अपने स्कूलों प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे. 3 दिन बाद बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड होंगे. परिक्षार्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकतें हैं...

अखिलेश यादव की नई टीम घोषित

Image
जी के खरे लखनऊ -अखिलेश यादव की नई टीम घोषित की गई,वफादार और पुराने चेहरों को तरजीह मिली,अखिलेश की टीम में पिछड़ा वर्ग को महत्व,ओबीसी लीडर्स को अखिलेश की टीम में ज्यादा जगह,ओबीसी, वफादार और पुराने नेताओं को जगह,शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा दायित्व,रामचरित मानस विवाद के बीच स्वामी का प्रमोशन,स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय महासचिव बने। स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा राष्ट्रीय महासचिव बने,भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का जोरदार हमला,रामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार मिला-त्रिपाठी,सपा चाहती है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े-त्रिपाठी,सपा जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है-त्रिपाठी,सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी- त्रिपाठी,अखिलेश यादव का जातिवादी चेहरा सामने आया-त्रिपाठी। स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, मैं अपनी बात पर अडिग रहूंगा – स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘कुत्ते भौंकते रहते हैं हाथी अपनी चाल चलता रहता है’, चंद मुट्ठी भर लोग हमारा विरोध कर रहे- स्वामी प्रसाद, देश की 97 फीसदी आबादी हमारे साथ है- स्वामी प्रसाद, मैंने आवाज उठाई लोगों के पेट में दर्द हो रहा- स्वामी प्रसाद, अखिलेश जी को कल म...

ई-रिक्शा संघ ने निकाली सुमेरपुर कस्बे में यातायात जागरूकता रैली, यातायात प्रभारी ने दिखाई हरी झंडी

Image
अजय गुप्ता  सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत ई रिक्शा संघ एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सुमेरपुर कस्बे में ई-रिक्शा रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सुमेरपुर कस्बे में ई रिक्शा संघ एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में ई-रिक्शा रैली का आयोजन कराया गया। रैली का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू एवं यातायात प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गायत्री तपोभूमि से शुरू होकर हाईवे से गुजरकर नवीन गल्ला मंडी में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान ई रिक्शा में यातायात जागरूकता के बैनर पोस्टर लगाए गए थे।  रैली में ई रिक्शा संघ अध्यक्ष रणबहादुर यादव, धीरू यादव, शिवनारायण धुरिया, अशोक गुप्ता, मौलाना खान, जीतू गुप्ता, बालेंद्र सिंह, अनुज शिवहरे आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

सुमेरपुर प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने पैदल गस्त कर की वाहन चेकिंग

Image
अजय गुप्ता   हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा च लाए जा रहे अभियान के तहत सुमेरपुर कस्बे में प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज नें पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर वाहन चेकिंग की  उन्होंने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया और व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास कराया  उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जनता के लिए समर्पित है | इस मौके पर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक आदित्य सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश दुबे एवं समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने साइबर जागरूकता कार्यशाला में किया प्रतिभाग

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के सभागार में साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं बचाव हेतु रक्षित टण्डन, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (एडवाइसर साइबर पीस फाउंडेशन ) द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित सभी , साइबर सेल , एसओजी सुरेश कुमार सैनी एवं जनपद के सभी थानों में नियुक्त हेल्पडेस्क कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई

Image
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न  अजय गुप्ता  हमीरपुर 31 जनवरी 2023, बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रेगनेंट महिलाओं की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग , टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मां एवं नवजात ट्रैकिंग एप मंत्रा  पर शत प्रतिशत डेटा फीड किया जाय। शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया न हो इसके लिए नियमित रूप से आयरन की दवाई दी जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए ।  गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के टीकाकरण आदि पर  विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए , ...

मोबाइल फोन का उपयोग करते समय गाड़ी ना चलाएं - प्राचार्य डॉ राजकुमार

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय 31 जनवरी 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा चित्रकला के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी को  प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय से अमन शहीद तक सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने स्लोगन की सहायता से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया!  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने छात्राओं को बताया कि यातायात नियमों का पालन कर आप अपने जीवन की सुरक्षा कर सकते हैं। मोबाइल फोन का उपयोग करते समय गाड़ी न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं। दुर्घटना ग्रसित घायल व्यक्त...

उद्योग व व्यापार बंधुओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर 31 जनवरी 2023, व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।                बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। तदोपरांत उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के  शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं।  जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं, इससे जनपद में रोजगार  तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि  नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक रुट पर ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित कर दी जाए ताकि जाम आदि की समस्या न हों ।  उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा ...

मां मुझे मक्खन खाना है- पंआनंद भूषण

Image
अजय गुप्ता  इचौली (हमीरपुर )मौदहा क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गाँव नायकपुरवा इचौली में प्रद्युम सिंह के हाते में चल रही श्री मदभागवत कथा में पंडित आनन्द भूषण महाराज ने  श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया जा रहा है। कथा के पंचम दिवस भगवान की वाल लीलाओं का वर्णन किया गया पूतना उद्धार सक्तासुर वध नामकरण माखन चोरी यमलार्जुन उद्धार वृंदावन वास गोपी चीर हरण अंत में गिरराज गोवर्धन की उत्पत्ति की कथा ब भगवान ने पूजन क्यों कराया माखन की चोरी भगवान इसलिए करते थे। एक बार सभी देवताओं ने मिलकर भगवान से कहा कि मुझे आपके घर का मक्खन खाना है तो भगवान ने कहा अगर मैं मां से मांग लूंगा तू मां देगी नहीं इसलिए मैं मटकी फोड़ दिया करूंगा आप आकार खा जाया करो अगर चोरी नही करते तो कुबेर के पुत्र जो वृक्ष वने थे उनका उद्धार कैसे होता और चीर हरण एक अज्ञान रूपी माया का आवरण हटाना ही चीर हरण है। गिरराज भगवान कृष्ण के पुत्र है पूर्व वरदान के कारण भगवान ने गिरराज का पूजन कराया और फल बताया की जो भी भगवान गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा का पूजन करता है। उसके सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं उसके घर में कभी भी धन और ध...

निशुल्क खाद्यान्न वितरण 3 दिन बढ़ाया गया

Image
 गणेश द्विवेदी    प्रयागराज,  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण को माह फरवरी, 2023 में दिनांक 01.02.2023 से 03.02.2023 तक विस्तारित किया गया है। उक्त विस्तारित वितरण दिवस पर प्रत्येक उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण कराये जाने हेतु दुकानवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी जिलाधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय पत्रांक 2631 दिनांक 12.10.2022 द्वारा लगायी गयी है। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टविलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, विके्रता अपने उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टविलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेगें। उक्त योजना अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 03.02.2023 होगी, जिसदिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जायेगा। उक्त के क्रम में समस्त उचित दर विके्रताओं को निर्देशित किया जाता है कि नियमानुसार वितरण दिवसों पर अपनी दुकानों को खोलकर लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क खाद्यान...

परिषद पदाधिकारियों का राज्य कर कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत

Image
जी के खरे कानपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कानपुर नगर के जिलामंत्री रोहित तिवारी, उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज विद्यार्थी, संयुक्त मंत्री शोभित अग्रवाल, कमलेश यादव मनोनीत होने पर राज्य कर कार्यालय लखनपुर में कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, जिलामंत्री रोहित तिवारी ने कहा कि अपने कर्मचारी साथियों के लिये हमेशा संघर्ष करते रहें हैं और आगे भी पुरानी पेंशन बहाली, स्थायीकरण, वेतन विसंगतियों व अन्य माँगो को लेकर संघर्षरत रहेंगें, इस अवसर पर प्रभात त्रिपाठी, रविभूषण,आनन्द पाण्डेय, के एल सरोज, अनूप शुक्ला, रमेश मिश्रा, अमजद, इलियास, सुरेश तिवारी, प्रमोद शुक्ला, शिव कुमार, संजय सिंह, रवि कुमार, मोहित मिश्रा, प्रमोद पटेल, जितेंद्र मिश्रा, राजकुमार, राकेश कुमार, सत्यवीर दीक्षित, अकबर अली, पीयूष मिश्रा, संजीव अवस्थी, धर्मेंद्र गौतम, सर्वेश यादव, विशाल मिश्रा, सचिन द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार, दुर्गेश मिश्रा, शिव कुमार, रामबहादुर, चन्दन मिश्रा, दीपक शर्मा, प्रमोद शुक्ला, तुषार श्रीवास्तव, पंकज राय, विपिन श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, जितेंद्र कुमार, सुनील श्रीवास्तव, अनूप कुमा...

क्या जिन राज्यों में भाजपा नहीं अन्य दलों की सरकारें हैं वहां कोई समस्या नहीं है

Image
महेश निषाद बंगाल में भाजपा नहीं, केरला में भाजपा नहीं, आंध्रा में भाजपा नहीं, झारखंड में भाजपा नहीं, दिल्ली में भाजपा नहीं, बिहार में भाजपा नहीं, तमिलनाडु में भाजपा नहीं, पंजाब में भाजपा नहीं, उड़ीसा में भाजपा नही, काश्मीर में भाजपा नहीं, तेलंगाना में भाजपा नहीं, हिमाचल में भाजपा नहीं, नार्थ ईस्ट के तीन राज्यों में भाजपा नहीं।१८ राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं।क्या इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों के लोगों को रोजगार दे दिया ???? क्या इन राज्यों में बेरोज़गारी समाप्त हो गयी ?? क्या इन राज्यों में जनता की समस्याओं का समाधान हो गया ?? १८ राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं , फिर भी सभी विपक्षी घबराए हुए हैं। जिस दिन भाजपा की सरकार १८ राज्यों में आ गयी उस दिन कांग्रेस का पूरा संविधान बदल दिया जाएगा। बस इसीलिए ये कामी और वामी भाजपा से घबराए हुए हैं।और इसीलिए भाजपा भी जोड़ तोड़ की सारी हदें पार कर रही है, परंतु भाजपा की प्राथमिकताएं एवम उद्देश्य अन्य विरोधी दलों से भिन्न हैं! हम पिछले १३०० वर्षों से संघर्ष कर रहा है। क्योंकि अतीत गवाह है जब भी कोई राजा हिंदुओं के मार्ग बन...

जातिवादी संगठन समाज में फैला रहे अराजिकत युवाओं पर पड रहा गलत प्रभाव

Image
महेश निषाद  आज के समाज में जातीय चिंतन अत्यंत कष्टप्रद एवं चिंतनीय है। हम अखंड भारत की कल्पना तो करते हैं। परंतु हमारा मार्ग प्रशस्त नहीं हो पाता उसका केवल मात्र एक ही कारण है कि हम विघटित एवं विभाजित हैं।                                              सामाजिक एवं राजनीतिक व्यवस्था में हमको यथा उचित स्थान भी सर्व समाज के द्वारा प्राप्त होता है परंतु हम भूल जाते हैं सबके सहयोग और सब के स्नेह से यह उत्तम स्थान हमको प्राप्त हुआ है। किसी एक जाति विशेष से ना तो समाज का कल्याण हो सकता है ना अपने राष्ट्र का।                                समाज और राष्ट्र उसी को लोकप्रियता प्रदान करता है जो सबका है और सबके हित का चिंतन रखता है।वर्ण भेद ही हमारे पतन का कारण है।हम सब मिलकर यही प्रयास करें कि एक मत एक विचार और एक दिशा पर चले ताकि आने वाला हमारे राष्ट्र का भविष्य स्वर्णिम हो और अखंड भारत की कल्पना पूर्ण ...

बद्री वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया धार्मिक स्थलों को साफ करने का बेड़ा

Image
 गणेश द्विवेदी प्रयागराज, सस्था के संस्थापक सैयद फजल फाखरी ने प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि मुस्लिम समाज में धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कड़े नियम होने के बावजूद भी आज युवा मुस्लिम समाज अपनी जिम्मेदारियों को भूल गया है वह सरकार द्वारा भी कब्रिस्तान व अन्य धर्मों के स्थलों को साफ रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं और इसी की वजह से शहर के तमाम कब्रिस्तानों व संगम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कब्रिस्तान व गंगा किनारे कचरा इकट्ठा होता जा रहा है और पुरानी इलाकों में इसका ज़्यादा असर दिख रहा है जिसकी वजह से क़ब्रिस्तानों में गन्दी और कूड़ा करकट के साथ गन्दगी का साम्राज्य है।  बद्री वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक फजल फाखरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनकी टीम शहर के तमाम  कब्रिस्तान को साफ करने के साथ गंगा व जमुना नदी के साफ सफाई को लेकर संगम क्षेत्र में भी साफ सफाई अभियान पर काम करेगी वह मुस्लिम समाज को और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी कि वह भी इस काम में ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और अपना योगदान दें और सरकार से भी हर सं...

हमीरपुर पुलिस ने शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रधांजलि दी गई

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, शहीद दिवस के अवसर पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक हमीरपुर में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की गई, देश की आजादी में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया।

माघ मेला परिक्षेत्र में निकाली गई बुद्ध धम्म यात्रा

Image
 गणेश द्विवेदी  झूंसी-प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर 5 ओल्ड जीटी मार्ग संगम लोवर चौराहे के बगल में दिन रविवार को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के शिविर से बुद्ध धम्म शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंच के पदाधिकारी कार्यकर्ता बौद्ध भिक्षु महिलाएं पुरुष अधिवक्ता छात्र आदि धम्म यात्रा में शामिल हुए। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक माननीय राम बहादुर जी पूर्व आईएएस ने धम्म यात्रा को पंचशील का झंडा दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान ने बुद्ध एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश प्रभारी राम सिंह उत्तर प्रदेश ने तथागत बुद्ध एवं बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान बुद्ध बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने मानवता का संदेश देते हुए बताया कि हर इंसान में शील करुणा और दया का गुण होना चाहिए बाबा साहब ने भारतीय संविधान बनाकर सबको अ...

प्रयागराज की अर्पणा आर्या ( ध्रुव ) जो सामाजिक, शैक्षणिक, मानवीय एवं साहित्यिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ताक्षर हैं, को "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन- और हिंद शिरोमणि सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया

Image
 डी.पी. गर्ल्स.इंटर.कॉलेज की प्रवक्ता अर्पणा आर्या (ध्रुव )का हुआ सम्मान l  प्रयागराज। शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भव्या फाउंडेशन द्वारा "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और हिंदू शिरोमणि सम्मान 2023 का आयोजन सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें देश एवं विदेश के लगभग 200 विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं को  सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बिहार, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर, महाराष्ट्र उड़ीसा, गुजरात, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी,स्विट्जरलैंड,आदि स्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत कई प्रतिभाओं ने भी अपनी गौरवमयी उपस्थिति देकर आयोजन का सम्मान बढ़ाया, यही नहीं, फिल्म जगत, पत्रकारिता , प्रशासन एवं साहित्य के क्षेत्र के प्रतिभाओं ने भी भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से  पत्रकारिता से जुड़े हुए पंकज कपूर ,वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनीता मीणा ,जयपुर की  साहित्यकार सरिता गर्ग,भोपाल की रमा निगम,हरियाणा के डॉक्टर त्रिलोक चंद्र,राजस्थान के मनीष बावरा तथा संस्था के प्रमुख शैलेंद्र माथुर,निदेशक डॉ निशा माथुर...

राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया भारत जोड़ो यात्रा का समापन

Image
 अजय गुप्ता   हमीरपुर, मौदहा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया आज पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेसियों ने नगर में व ब्लॉक में व जिला में भारतीय ध्वज को फहरा कर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए मौदहा में भी इस प्रोग्राम को किया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर शाहिद अली पीसीसी सदस्य शफकतुला राजू विधानसभा अध्यक्ष फौजी आरिफ खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहजादा चिश्ती गांधी तबीब खान मोहम्मद जाकिर बब्बन रमजान खान उर्फ कल्लू आदि कांग्रेसी मौजूद रहे

पुलिस और बदमाशो के बीच हुआ मुठभेड़, एक अपराधी पुलिस की गोली से हुआ घायल

Image
 अनय श्रीवास्तव  कौशाम्बी - पिपरी थाना अन्तर्गत कई दिनों से पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी। कुछ दिन पूर्व एक कार सवार कुछ अपराधियों से थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, किन्तु अपराधी गाड़ी छोड़कर भाग गये थे। पुलिस टीमें उनकी गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में दो दिन पूर्व दो अपराधी पकड़े गए थे। शेष अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम एवं पिपरी पुलिस को लगाया गया था। आज दिनांक 30/01/23 को प्रातः 3.40 बजे इसी गैंग से पुलिस टीम की मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुआ है । पूछताछ पर उसने अपना नाम सोहैल पुत्र नवाब ,निवासी एलई,थाना खागा फतेहपुर बताया। घायल को सीएचसी चायल ले जाया गया ,जहां से जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर किया गया है। घायल बदमाश पर जनपद कौशाम्बी से 25000 रुपये का इनाम घोषित था।

एम एल सी शिक्षक और स्नातक सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न

Image
 अनय श्रीवास्तव सिराथू कौशांबी शिक्षक और स्नातक सदस्यों के लिए चुनाव आज  यूपी विधान परिषद के शिक्षक,स्नातक सदस्यों का चुनाव 5 सीटों के लिए मतदान,दो फरवरी को आएंगे नतीजे शिक्षक एमएलसी कोटे की दो सीटों पर हो रहा चुनाव ग्रेजुएट एमएलसी कोटे की तीन सीटों पर चुनाव सिराथू ब्लॉक में मतदाता बढ़चढ़ कर वोट करने के लिए पहुंच रहे है

भारत माता उत्सव पर आरती कर हुआ प्रसाद वितरण

Image
 जी के खरे लखनऊ,-पार्थ आद्यांत क्लब में आरएसएस अर्जुन गंज द्वारा जगत जननी भारत माता का उत्सव मनाया गया।भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।                                                                        इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, गिरीश खरे,अजय श्रीवास्तव,बी एस अय्यर, विकास चंद्र अग्रवाल,ओपी राय, डॉ योगेन्द्र, कृष्ण देव शर्मा, कमलेश सिंह,सुमन कुमार,पंकज त्रिपाठी,हरीराम लाल श्रीवास्तव व अनिल राय संदीप राय आदि मौजूद रहे।

विधान परिषद सदस्य(शिक्षक) निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं - पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा पुलिस लाइन में जनपद अंतर्गत आगामी विधान परिषद सदस्य(शिक्षक) निर्वाचन को सकुशक सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए मतदान स्थलों पर लगाए गए पुलिसबल को शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा निर्विध्न व निष्पक्ष मतदान कराने हेतु सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, एवं प्रभारी निरीक्षक, चुनाव में लगा समस्त पुलिस बल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन विशाल भंडारे का आयोजन

Image
 अजय गुप्ता    सभी भक्तगण आएं और भंडारे का प्रसाद चखे - प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह   हमीरपुर सुमेरपुर विकासखंड के कुंडौरा / दरियापुर गांव के रामटेकरी आश्रम में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन हुआ इसके पश्चात हवन व पूजन कन्याओं को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया इसके पश्चात संतो को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह शतचंडी महायज्ञ महान संत श्री रोटीराम महाराज जी के आश्रम में हुआ यहां पर भक्तों ने और श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग किया सभी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय जनता जनार्दन उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और दूरदराज से आए हुए लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया यह भंडारा रात तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने एवं क्षेत्रीय लोगों ने सहयोग किया है उसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उनकी उपस्थिति सराहनीय रही उन्होंने कहा कि यह सब महाराज जी की कृपा है और महाराज जी का इस क्षेत्र पर आशीर्वाद सदैव बना रहे समापन के समय हरिचंद प...

आजाद भारत पार्टी की 1 फरवरी से निकलेगी बुंदेलखंड पदयात्रा

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 1 फरवरी से पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क से भरुआ सुमेरपुर होते हुए मौदहा पदयात्रा पहुंचेगी आजाद भारत पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा 15 फरवरी तक चलेगी उन्होंने बताया कि पदयात्रा का लक्ष्य बुंदेलखंड की प्रथक मांग उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड खनिज संपदा में संपन्न होने के बावजूद भी बुंदेलखंड पिछड़ा हुआ महसूस कर रहा है।  उन्होंने कहा कि जब बुंदेलखंड पृथक राज्य होगा तभी बुंदेलखंड का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि कई सरकारें आई और सरकारें बदली  लेकिन बुंदेलखंड का बदलाव नहीं हुआ। बुंदेलखंड पृथक राज्य होने पर ही बुंदेलखंड का बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से पदयात्रा बुंदेलखंड के सभी जनपदों में जाएगी और बुंदेलखंड के लोगों को जागरूक करेगी। जिससे बुंदेलखंड की लड़ाई बुंदेलखंड के नागरिकों को लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड हमारा है बुंदेलखंड को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन की आखिरी सांस तक बुंदेलखंड की लड़ाई लड़ी जाएगी इस मौके पर पार्टी के ...

फतेहपुर जिला इकाई गठन हेतु पत्रकारों की हुई बैठक में हुआ मंथन

Image
जी के खरे लखनऊ,29जनवरी।जीनियस प्रेस एशोसिएशन उत्तर प्रदेश फतेहपुर की आगामी कार्यक्रमो व जिला कमेटी के गठन को लेकर के एक बैठक खजुहा विकास खण्ड सभागार  में हुई। जिसमें प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में फतेहपुर इकाई के गठन को लेकर मंथन किया गया।बैठक मे जिलाध्यक्ष के रूप मे अमरदीप त्रिपाठी को मनोनीत किया गया।प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी ने कहा की जल्द फतेहपुर इकाई का गठन कर शपथ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।उन्होंने बताया की संगठन पत्रकार हितो के लिए कार्य कर रहा है।इस मौके पर प्रकाशवीर आर्य, अविनाश पांडेय,आलोक गौड़, ताहिर सिद्दीकी,अमजद,पवन पांडेय,संगम तोमर,प्रकाश श्रीवास्तव,मोहसीन खान पंकज गुप्ता रहे।

सक्षम युवा विकास फाउंडेशन ने प्रयागराज माघ मेले में किया प्रसाद वितरण

Image
अनय श्रीवास्तव  प्रयागराज, सक्षम युवा विकास फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के तत्वाधान में प्रयागराज माघ मेला में कौशामबेश्वर संकट मोचन आश्रम मठ में पतित पावनी मां गंगा जी के चरणों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जिसमे सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार बाबा बुद्धन दास,सलाहकार रोहणी त्रिपाठी सक्षम युवा विकाश के अध्यक्ष,कृष्ण कुमार उर्फ राजू केशरवानी, उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि ,मंत्री कलीम हसन, सचिव मानिक चंद्र अग्रहरि ,कानूनी सलाहकार प्रेम मिलन सरोज, ऑडिटर राहुल विश्वकर्मा,  मीडिया प्रभारी भोला प्रजापति सदस्य विजय पाल,अरविंद पाण्डेय,सुधीर सिंह, दीपक केशरवानी, रवि केशरवानी,आशुतोष दुबे,संदीप अग्रहरि,शिवम केशरवानी, सहित सभी लोगों ने  प्रसाद वितरण के साथ साथ मां गंगा को स्वच्छ बनने अपील किया।

एसएसपी माघ मेला प्रयागराज डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड

Image
 एड 0 आर के पांडेय  ---राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो समाजसेवियोंं का सम्मान। माघ मेला, प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एसएसपी माघ मेला प्रयागराज डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र सहित विशिष्ट समाजसेवियों को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।                            जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) द्वारा गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव नारायण मिश्रा को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2023 देकर सम्मानित किया गया तथा माघ मेला पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के दिव्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र ने एनजीओ पीडब्ल्यूएस की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम तिवारी उर्फ पँडित साधू तिवारी व श्रीमती ममता द्विवेदी डिप्टी रजिस्ट्रा...

विश्व ब्राह्मण महासभा के विश्व समन्वय संघर्ष समिति में सम्मिलित हुए देशभर के ब्राह्मण संगठन

Image
 एड0 आर के पांडेय  ---विप्र कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग सहित तय किए गए न्यूनतम साझा कार्यक्रम। माघ मेला, प्रयागराज। विश्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विप्र समन्वय संघर्ष समिति की बैठक में देशभर के ब्राह्मण संगठन सम्मिलित होकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने को एकमत हुए। इस बैठक में विप्र कल्याण बोर्ड व सवर्ण आयोग सहित अनेकों मुद्दों को राष्ट्रीय कार्य योजना में सम्मिलित किया गया।     जानकारी के अनुसार उपरोक्त बैठक में सम्मिलित ब्राह्मण संगठनों ने विश्व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर अनीता मिश्रा साध्वी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर विप्र समाज के कल्याणार्थ कार्य करने को अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर सर्व सम्मति से विप्र कल्याण बोर्ड तथा सवर्ण आयोग के गठन हेतु सरकार पर दबाव बनाने के साथ ही निर्धन बेसहारा परिवारों की मदद, वृद्ध, विधवा, बेरोजगार आदि की सहायता, विधवा पुनर्विवाह, जातिगत आरक्षण की समाप्ति आदि मुद्दे कार्य योजना में सर्व सम्मति से सम्मिलित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर अनीता मिश्रा, पीडब्ल्यूएस प्र...

नकीब अहमद उर्फ ओसामा बने भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिला संगठन मंत्री

Image
 निज संवाददाता  कानपुर, कानपुर के घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें भारी मात्रा में किसान एवं किसान नेताओं ने हिस्सा लिया बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इसके बाद बैठक में नकीब अहमद उर्फ ओसामा निवासी मुहल्ला जवाहर नगर को संगठन में सक्रिय योगदान देने एवं किसानों की समस्याओं को जिम्मेदारी पूर्वक उठाकर प्रशासन तक पहुंचाने में तथा उनकी किसानों के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों के अनुरोध पर संगठन के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सिंह फौजी की अनुमति एवम् जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण रोहित सिंह एडी  की संस्तुति पर जिला संगठन मंत्री के पद पर ओसामा को मनोनीत किया गया है ओसामा को संगठन मंत्री बनाए जाने पर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ साथ किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई संगठन ने उनसे अपेक्षा की है कि वह और भी बेहतर तरीके से कार्य करते हुए किसानों एवम् मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए हर उचित प्रयास कर...

गुरूकी महत्ता हमारे जीवन में अनुपम है क्योंकि गुरू के बिना हम जीवन का सार ही नहीं समझ सकते आनंदभूषण

Image
  गुरु की महत्ता हमारे जीवन में अनुपम     पंडित आनंद भूषण  इचौली (हमीरपुर )श्री मदभगवत गीता ज्ञान सप्ताह में गुरूकी महत्ता हमारे जीवन में अनुपम है क्योंकि गुरू के बिना हम जीवन का सार ही नहीं समझ सकते हैं। लेकिन हमेशा इस बात का सदैव ही ध्यान रखना चाहिए कि गुरू के समक्ष चंचलता नहीं करनी चाहिए और सदा ही अल्पवासी होना चाहिए। जितनी आवश्यकता है उतना ही बोलें और जितना अधिक हो सके गुरू की वाणी का श्रवण करें। यह विचार नायकपुरवा (इचौली ) में चल रहे  श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन पण्डित आनन्द भूषण  महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गुरू चरणों की सेवा का अवसर मिलना परम सौभाग्य होता है, जो अनमोल है। मुझे भी ठाकुरजी की कृपा से गुरूसेवा का दायित्व मिला था, लेकिन उस समय सेवाभाव का ज्ञान नहीं था और अब जब ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी है तो गुरू सेवा का अवसर नहीं हैं। इसलिए गुरू सेवा को समर्पित भाव से करना और उनका आदेश का पालन सदा ही करना चाहिए। गुरू की महिमा अपार है और उनकी करूणा अदभुत है कब किस पर अनुग्रह हो जाएं। उन्होंने धार्मिक ग्रंथो में वर्णित अवतारों के बारे में ...

आंगनबाड़ी अब नहीं कर सकेंगे मोबाइल बंद

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, अब सरकारी कर्मचारी बहाने बाजी नहीं कर सकते हैं डिजिटल इंडिया में अब कितना बदलाव हो रहा इससे सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी को परेशानी होनी हैं। जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनवाड़ी  कार्यकत्री को फोन काल के जरिये निगाह रखने कि तैयारी कि गई हैं इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम कि स्थापना कि गई हैं जिसका नंबर 05282-298214 हैं कंट्रोल रूम से हर दिन अप्रत्यशित ढंग से जिले के किसी भी आंगनवाड़ी का फोन घन घनायेगा और आंगनवाड़ी कि उपस्थिति के साथ बच्चों कि उपस्थिति व अन्य जानकारिया दी जाएंगी कंट्रोल रूम का फोन सुबह दस बजे से दो बजे के मध्य  किया जाएगा इस दौरान लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कि उसी दिन समीक्षा के आधार पर कार्यवाही कि कवायद शुरू कर दी जायेगी सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी सप्ताह से आंगनवाड़ी पर नजर रखने कि व्यवस्था धरातल पर दिखाई देगी। नई प्रक्रिया के तहत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक अपने फोन को चालू रखना होगा यदि मोबाइल बंद या कवरेज क्षेत्र के बाहर होने कि स्थिति मिलती हैं ...

जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हज़रतगंज टेडर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

Image
जी के खरे कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हुआ झंडारोहण देश भक्ति के तरानों से गूंजा हजरतगं,सारेगामा संस्थान के बच्चों के प्रदर्शन ने लोगो का मन मोहा  जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से शहर में अलग अलग जगहों पर फलों और कंबल का भी वितरण किया गया लखनऊ।हजरतगंज में गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस का उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस कि तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कई धर्मगुरूओं की मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाम को हजरतगंज में देश भक्ति के तरानों के साथ ही मुशायरे और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। गणतंत्र उत्सव के इस आयोजन में सारेगामा संस्थान की ओर से भावना, शानिका, आस्तिका, वानी, शिवांगी, आद्या, काव्या,भूमि, एंजल दीप्ति आदि बच्चो ने "आरंभ है प्रचंड" गाने पर शानदार प्रस्तुति की।इस प्रस्तुति का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी डॉक...

गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस का भव्य आयोजन

Image
आसिफ कुरैशी  भारतीय गणतंत्र के 74वें महापर्व 26 जनवरी के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर द्वारा कांग्रेस की गौरवमयी परम्परा को अच्क्षुण रखते हुये पूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक जोश-खरोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां पूर्व की भांति इस वर्ष भी तिलक हाल, मेस्टन रोड से विभिन्न वार्डों से आये राष्ट्रीय झांकियों, बैण्ड-बाजों एवं हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजनों व समर्थकों के साथ शहर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा (जुलूस) के साथ कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का भी जोरदार आगाज किया गया। वही फूलबाग स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित गणतंत्र महोत्सव के अन्तर्गत भव्य सभा में मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय अध्यक्ष मा0 अनिल यादव ने भारतीय संविधान की गणतंत्रात्मक व्यवस्था को संरक्षित व अच्छुण रखने के लिये कांग्रेस के यशस्वी युवा नेता मा0 राहुल गांधी जी द्वारा प्रतिपादित भारत जोड़ो यात्रा को देश में फैल रही  नफरफ, हिंसा एवं अस्थिरता की समाप्ति का प्रयास बताते हुये यह भी कहा कि कांग्रेस का ह...

बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप O निगेटिव रक्तदान करने आए प्रशांत तिवारी

Image
 अजय गुप्ता                   हमीरपुर सदर अस्पताल में भर्ती बिवांर निवासी पति देवीप्रसाद की पत्नी पूनम को प्रसव होना था लेकिन खून की कमी होने के कारण उन्हें प्रसव नही करवाया जा सकता था। जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य प्रशांत तिवारी ने आई यूनिट O निगेटिव रक्तदान करके बचाई जान। बुंदेलखंड रक्तदान समिति प्रशांत तिवारी को दिल से धन्यवाद करती है। इस मौके पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक निषाद, आशुतोष दीक्षित, दीक्षा सिंह, नेहा मौजूद रहे। |

बसंत मनुष्य के मन में आता है- प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता

Image
अजय गुप्ता    गणतन्त्र दिवस एवं बसन्तोत्सव मनाया गया। हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आज 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह परिहार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमे अपने भारत का निर्माण खुद करना है। आज सभी देश हिन्दुस्तान को सम्मान से देखते है। अतः इस राष्ट्र को महान बनाने के लिये संकल्पित होना पड़ेगा। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया एवं सहयोगी आचार्या वरदायनी गुप्ता के नेतृत्व में सरस्वती वन्दना से हुई। आये हुए अतिथियो का स्वागत घोष ध्वनि एवं चन्दन तिलक से हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण राष्ट्रगान, जयघोष हुआ। अतिथि परिचय, बैज अलंकरण एवं संदेश विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। बैज अलंकरण क्रमशः सर्व व्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र, बलराम सिंह, मातादीन त्रिपाठी, राजबली यादव तथा वेद प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में क्रमशः रघुराज सिंह, गयादीन, पवन विश्वकर्मा, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने रं...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर डीएम व एसपी की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर 23 जनवरी 2023     राष्ट्रीय बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 23.01.2023 को जिला महिला चिकित्सालय में 15 नवजात कन्याओं को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने प्रमाण पत्र, मिष्ठान व बेबी किट प्रदान कर कन्या जन्मोत्सव मनाया।   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत यह कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगण द्वारा सभी बच्चियों को उपहार व उनके माता-पिता को बधाई पत्र दिया गया।  कार्यक्रम में बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को बढ़ाये जाने पर जोर दिया गया तथा कन्या भूण्र हत्या का विरोध करते हुए आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया गया।  कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व अन्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत  बच्चियों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन पत्र भरवाये जाने की कार्यवाही किया गया।...

गणतंत्र दिवस में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लें - पुष्पेंद्र सिंह यादव

Image
 अजय गुप्ता   हमीरपुर, मौदहा कस्बे में जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा कवि सम्मेलन मुशायरा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं हमीरपुर महोबा जनपद के कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पुष्पेंद सिंह यादव मुमना रहे सभी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया पुष्पेंद्र सिंह यादव ने सभी को गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प ले उन्होंने कहा कि जन कल्याण सेवा समिति द्वारा शीतलहर के मौसम में कंबल वितरण का सराहनीय कार्य किया गया है जो कि बेहद अच्छा है इसके पश्चात कंबल वितरण किए गए कंबल पाते ही गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के चेहरे खिले  कार्यक्रम के समय पूर्व छात्र नेता एवं पूर्व सपा मीडिया प्रभारी रूप सिंह यादव लल्ला भैया व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिषद शहर के प्रत्येक सांसद-विधायकगण को फरवरी के प्रथम रविवार से हर रविवार को परिषद देगी ज्ञापन-राजा भरत अवस्थी

Image
जी के खरे कानपुर, आज श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम विभाग मिनिस्टीरियल इम्प्लाइज एशोसिएशन उ. प्र. के तत्वावधान में हुए सम्मान समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मंत्री इं.कोमल सिंह, चेयरमैन संघर्ष समिति साहब सरताज, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व सुखेन्द्र यादव को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराए, नई भर्तियाँ कराकर सभी विभागों की जनशक्ति पूरी कराए। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फरवरी के प्रत्येक रविवार से शहर के सम्मानित सांसद व विधायकगणों को ज्ञापन सौपेगी। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अर्चना कैथवार उपाध्यक्ष ने नव पदोन्नत प्रशासनिक अधिकारी रीना सोनकर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रम विभाग मिनिस्टीरियल इम्प्लाइज एशोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र विष्ट, पूर्व अध्यक्ष राम स्वरूप, महामंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रम विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए...