गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस का भव्य आयोजन

आसिफ कुरैशी 

भारतीय गणतंत्र के 74वें महापर्व 26 जनवरी के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर द्वारा कांग्रेस की गौरवमयी परम्परा को अच्क्षुण रखते हुये पूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक जोश-खरोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर जहां पूर्व की भांति इस वर्ष भी तिलक हाल, मेस्टन रोड से विभिन्न वार्डों से आये राष्ट्रीय झांकियों, बैण्ड-बाजों एवं हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजनों व समर्थकों के साथ शहर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा (जुलूस) के साथ कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का भी जोरदार आगाज किया गया।

वही फूलबाग स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित गणतंत्र महोत्सव के अन्तर्गत भव्य सभा में मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय अध्यक्ष मा0 अनिल यादव ने भारतीय संविधान की गणतंत्रात्मक व्यवस्था को संरक्षित व अच्छुण रखने के लिये कांग्रेस के यशस्वी युवा नेता मा0 राहुल गांधी जी द्वारा प्रतिपादित भारत जोड़ो यात्रा को देश में फैल रही  नफरफ, हिंसा एवं अस्थिरता की समाप्ति का प्रयास बताते हुये यह भी कहा कि कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एक साश्वस्त सन्देश है जिसे कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता शहर, कस्बे व गांवों के मोहल्लों व गली में पहंुचकर जनसम्पर्क के माध्यम से पहंुचाने का कार्य करेगा। 

सभा की अध्यक्षता करते हुये शहर कांग्रेस उत्तर अध्यक्ष श्री नौशाद आलम मंसूरी ने सभा में पधारें मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को स्वागत करते हुये कहा कि मा0 राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य जहां देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के लिये सार्थक प्रयास हैं, वहीं कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिये कांग्रसजनों को प्राण-प्रण से जुटने का आवाहन करते हुये गणतंत्र दिवस के जुलूस में अच्छी तादात में जत्थों के रूप में शिरकत करने वाले कांग्रेसजनों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। 


मेस्टन रोड से प्रारम्भ शोभायात्रा (जुलूस) अपने पूर्व निर्धारित मार्ग मूलगंज चैराहा, बादशाही नाका, कलक्टरगंज चैराहा, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड से फूलबाग चैराहा होते हुये गांधी प्रतिमा पहंुचकर भव्य समारोह के रूप में परिणीत हुई। जिसके प्रारम्भ में कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का बड़ा जत्था, उसके ठीक पीछे दर्जनों बैण्ड-बाजों के साथ राष्ट्रीय झांकिया, राष्ट्रीय गानों की धुन बजाते हुये कांग्रेस के फ्रण्टल एवं सहयोगी संगठनों के साथ चल रहे थे,


वहीं जुलूस के अन्तिम क्षोर पर शहर कांग्रेस उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण कांग्रेस के क्रमशः शहर कांग्रेस उत्तर नौशाद आलम मंसूरी, दक्षिण अध्यक्ष हरिकृष्ण भारती व ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय कांग्रेसजनों की भारी भीड़ के साथ चले रहे थे। शोभायात्रा (जुलूस) का अनेक स्थानों पर फूल-मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। जुलूस का फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचने पर राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गायन के साथ सभा का प्रारम्भ हुआ। 

समोराह का संयोजन उ0प्र0 कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता व सभा संचालन दिलीप शुक्ल ने किया। 

समारोह में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, नेकचन्द पाण्डेय, हाफिज मोहम्मद उमर, सोहिल अख्तर अंसारी व संजीव दरियाबादी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश इण्टक के नेता अशोक सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास अवस्थी, जे0पी0 पाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी, पार्षद दल के पूर्व नेता कमल शुक्ल बेबी सहित सर्वश्री मदन मोहन शुक्ला, लल्लन अवस्थी, सिराज कुरैशी, जियाउर रहमान, अफरोज आलम, इमरान कुरैशी, मीना मिश्रा, इम्तियाज रईस, पदम मोहन मिश्रा, नागेन्द्र यादव, आतिफ रहमान, जुनैद रजा, सन्तोष गुप्ता, जावेद जमील उस्मानी आदि दल-बल के साथ विशेष रूप से सम्मिलित हुये।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।