जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हज़रतगंज टेडर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न
जी के खरे
कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हुआ झंडारोहण
देश भक्ति के तरानों से गूंजा हजरतगं,सारेगामा संस्थान के बच्चों के प्रदर्शन ने लोगो का मन मोहा
जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से शहर में अलग अलग जगहों पर फलों और कंबल का भी वितरण किया गया
लखनऊ।हजरतगंज में गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस का उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस कि तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन
की ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कई धर्मगुरूओं की मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शाम को हजरतगंज में देश भक्ति के तरानों के साथ ही मुशायरे और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। गणतंत्र उत्सव के इस आयोजन में सारेगामा संस्थान की ओर से भावना, शानिका, आस्तिका, वानी, शिवांगी, आद्या, काव्या,भूमि, एंजल दीप्ति आदि बच्चो ने "आरंभ है प्रचंड" गाने पर शानदार प्रस्तुति की।इस प्रस्तुति का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी डॉक्टर संगीता चौबे द्वारा किया गया।देश भक्ति के गानों पर किए गए प्रदर्शन ने लोगो का मनमोह लिया।इसी तरह मुशायरे और कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों और शायरों ने भी अपनी शायरी से माहौल में रंग जमा दिया।इसमें संजय मिश्रा शौक,मोहम्मद अली साहिल,डॉक्टर हारून रसीद, प्रिया सिंह,कलीम ताविश,अल्वी आदि प्रमुख थे।
इस मौके पर मिलन बैंड द्वारा देश भक्ति के गानों का प्रस्तुतिकरण किया गया।इस अवसर पर कई हस्तियों का अच्छे कार्यों के लिए तिरंगा सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,संजय सिंह ने अतिथियों को तिरंगी पट्टी पहनाकर सम्मानित किया।इस आयोजन का सफल संचालन वामिक खान और अब्दुल वहीद द्वारा किया गया।
जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से शहर में अलग अलग जगहों पर फलों और कंबल का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा, एस आई निशा सिंह सहित पूरी पुलिस टीम को तिरंगा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।गणतंत्र उत्सव के इस आयोजन में सरदार परविंदर सिंह,विनोद पंजाबी,विवेक लाधानी, लखन आहूजा,वीरेंद्र कुमार खत्री,गुरुचरण सिंह,सुशील दुबे,रजिया नवाज,मुर्तुजा अली,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट,महेश दीक्षित,प्रदीप सिंह बब्बू,इमरान खान आमिर खालिद,कुदरत खान,तौसीफ हुसैन, शहज़ादे कलीम,मौलाना मुस्ताक,आरिफ मुकीम,आबिद अली कुरैशी,मोहम्मद कलीम,राशिद,रामबाबू, मो रईस,संदीप गुप्ता, रानू,शहाबुद्दीन कुरैशी,अब्दुल नागरामी, निशात नागरामी रहनुमा,राहुल अरोड़ा,संतराम,प्रिंस आर्या आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment