अखिलेश यादव की नई टीम घोषित

जी के खरे

लखनऊ -अखिलेश यादव की नई टीम घोषित की गई,वफादार और पुराने चेहरों को तरजीह मिली,अखिलेश की टीम में पिछड़ा वर्ग को महत्व,ओबीसी लीडर्स को अखिलेश की टीम में ज्यादा जगह,ओबीसी, वफादार और पुराने नेताओं को जगह,शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा दायित्व,रामचरित मानस विवाद के बीच स्वामी का प्रमोशन,स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय महासचिव बने। स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा राष्ट्रीय महासचिव बने,भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का जोरदार हमला,रामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार मिला-त्रिपाठी,सपा चाहती है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े-त्रिपाठी,सपा जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है-त्रिपाठी,सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी- त्रिपाठी,अखिलेश यादव का जातिवादी चेहरा सामने आया-त्रिपाठी। स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, मैं अपनी बात पर अडिग रहूंगा – स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘कुत्ते भौंकते रहते हैं हाथी अपनी चाल चलता रहता है’, चंद मुट्ठी भर लोग हमारा विरोध कर रहे- स्वामी प्रसाद, देश की 97 फीसदी आबादी हमारे साथ है- स्वामी प्रसाद, मैंने आवाज उठाई लोगों के पेट में दर्द हो रहा- स्वामी प्रसाद, अखिलेश जी को कल मंदिर में जाने से रोका- स्वामी प्रसाद, जिनकी राजनीतिक हैसियत नहीं वह विरोध कर रहे – स्वामी प्रसाद, यह कारवां लगातार आगे बढ़ता रहेगा – स्वामी प्रसाद।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।