बसंत मनुष्य के मन में आता है- प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता

अजय गुप्ता 

 गणतन्त्र दिवस एवं बसन्तोत्सव मनाया गया।

हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आज 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह परिहार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमे अपने भारत का निर्माण खुद करना है। आज सभी देश हिन्दुस्तान को सम्मान से देखते है। अतः इस राष्ट्र को महान बनाने के लिये संकल्पित होना पड़ेगा। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया एवं सहयोगी आचार्या वरदायनी गुप्ता के नेतृत्व में सरस्वती वन्दना से हुई। आये हुए अतिथियो का स्वागत घोष ध्वनि एवं चन्दन तिलक से हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण राष्ट्रगान, जयघोष हुआ। अतिथि परिचय, बैज अलंकरण एवं संदेश विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। बैज अलंकरण क्रमशः सर्व व्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र, बलराम सिंह, मातादीन त्रिपाठी, राजबली यादव तथा वेद प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में क्रमशः रघुराज सिंह, गयादीन, पवन विश्वकर्मा, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रमो की जोरदार प्रस्तुति दी एवं साहसिक कार्यक्रम आचार्य अमर सिंह एवं रमाकान्त ने सम्पादित कराये। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रेमनारायन पुरवार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में गणतन्त्र दिवस के महत्व पर विधिवत प्रकाश डाला।

तत्पश्चात बसन्त पंचमी कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्र-छात्राओ एवं समस्त स्टाफ ने यज्ञ में आहुतियाॅ डाली। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बोलते हुए कहा कि ‘‘बसन्त मनुष्य के मन में भी आता है जब हृदय मे गुरु प्रेम का फूल खिलता है तो इस बसन्त के रंगो से जीवन रंग बिरंगा हो जाता है, ऐसे व्यक्ति के सदा सर्वदा बसन्त ऋतु ही खिली रहती है’’। यज्ञ में यजमान की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं श्रीमती सुनीता रही तथा पुरोहिती कर्म आचार्य रामप्रकाश अवस्थी ने  कराया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख मातादीन त्रिपाठी ने किया। अन्त में वन्दे मातरम् एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।