सक्षम युवा विकास फाउंडेशन ने प्रयागराज माघ मेले में किया प्रसाद वितरण
अनय श्रीवास्तव
प्रयागराज, सक्षम युवा विकास फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के तत्वाधान में प्रयागराज माघ मेला में
कौशामबेश्वर संकट मोचन आश्रम मठ में पतित पावनी मां गंगा जी के चरणों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया
जिसमे सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार बाबा बुद्धन दास,सलाहकार रोहणी त्रिपाठी सक्षम युवा विकाश के अध्यक्ष,कृष्ण कुमार उर्फ राजू केशरवानी,
उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि ,मंत्री कलीम हसन, सचिव मानिक चंद्र अग्रहरि ,कानूनी सलाहकार प्रेम मिलन सरोज, ऑडिटर राहुल विश्वकर्मा,
मीडिया प्रभारी भोला प्रजापति सदस्य विजय पाल,अरविंद पाण्डेय,सुधीर सिंह, दीपक केशरवानी, रवि केशरवानी,आशुतोष दुबे,संदीप अग्रहरि,शिवम केशरवानी,
सहित सभी लोगों ने प्रसाद वितरण के साथ साथ मां गंगा को स्वच्छ बनने अपील किया।
कौशामबेश्वर संकट मोचन आश्रम मठ में पतित पावनी मां गंगा जी के चरणों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया
जिसमे सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार बाबा बुद्धन दास,सलाहकार रोहणी त्रिपाठी सक्षम युवा विकाश के अध्यक्ष,कृष्ण कुमार उर्फ राजू केशरवानी,
उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि ,मंत्री कलीम हसन, सचिव मानिक चंद्र अग्रहरि ,कानूनी सलाहकार प्रेम मिलन सरोज, ऑडिटर राहुल विश्वकर्मा,
मीडिया प्रभारी भोला प्रजापति सदस्य विजय पाल,अरविंद पाण्डेय,सुधीर सिंह, दीपक केशरवानी, रवि केशरवानी,आशुतोष दुबे,संदीप अग्रहरि,शिवम केशरवानी,
सहित सभी लोगों ने प्रसाद वितरण के साथ साथ मां गंगा को स्वच्छ बनने अपील किया।
Comments
Post a Comment