क्या जिन राज्यों में भाजपा नहीं अन्य दलों की सरकारें हैं वहां कोई समस्या नहीं है

महेश निषाद

बंगाल में भाजपा नहीं, केरला में भाजपा नहीं, आंध्रा में भाजपा नहीं, झारखंड में भाजपा नहीं, दिल्ली में भाजपा नहीं, बिहार में भाजपा नहीं, तमिलनाडु में भाजपा नहीं, पंजाब में भाजपा नहीं, उड़ीसा में भाजपा नही, काश्मीर में भाजपा नहीं, तेलंगाना में भाजपा नहीं, हिमाचल में भाजपा नहीं, नार्थ ईस्ट के तीन राज्यों में भाजपा नहीं।१८ राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं।क्या इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों के लोगों को रोजगार दे दिया ???? क्या इन राज्यों में बेरोज़गारी समाप्त हो गयी ?? क्या इन राज्यों में जनता की समस्याओं का समाधान हो गया ?? १८ राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं , फिर भी सभी विपक्षी घबराए हुए हैं। जिस दिन भाजपा की सरकार १८ राज्यों में आ गयी उस दिन कांग्रेस का पूरा संविधान बदल दिया जाएगा। बस इसीलिए ये कामी और वामी भाजपा से घबराए हुए हैं।और इसीलिए भाजपा भी जोड़ तोड़ की सारी हदें पार कर रही है, परंतु भाजपा की प्राथमिकताएं एवम उद्देश्य अन्य विरोधी दलों से भिन्न हैं! हम पिछले १३०० वर्षों से संघर्ष कर रहा है। क्योंकि अतीत गवाह है जब भी कोई राजा हिंदुओं के मार्ग बनाने का कार्य करने चलता है तो हिंदू ही उस मार्ग में कमियां निकाल के उस कार्य को बंद कराने में अपनी भूमिका निभाने लगता है !हिंदू अपनी ऐसी ही परम मूर्खता के तले दबा कुचला जाता है जब तक ये मूर्खता चलती रहेगी हिंदू अपने विनाश की ओर अग्रसर होता जायेगा !


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।