निशुल्क खाद्यान्न वितरण 3 दिन बढ़ाया गया
गणेश द्विवेदी
प्रयागराज, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण को माह फरवरी, 2023 में दिनांक 01.02.2023 से 03.02.2023 तक विस्तारित किया गया है। उक्त विस्तारित वितरण दिवस पर प्रत्येक उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण कराये जाने हेतु दुकानवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी जिलाधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय पत्रांक 2631 दिनांक 12.10.2022 द्वारा लगायी गयी है। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टविलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, विके्रता अपने उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टविलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेगें। उक्त योजना अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 03.02.2023 होगी, जिसदिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जायेगा। उक्त के क्रम में समस्त उचित दर विके्रताओं को निर्देशित किया जाता है कि नियमानुसार वितरण दिवसों पर अपनी दुकानों को खोलकर लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।(आनन्द कुमार सिंह) जिलापूर्ति अधिकारी, प्रयागराज
।
Comments
Post a Comment