बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप O निगेटिव रक्तदान करने आए प्रशांत तिवारी

 अजय गुप्ता                  

हमीरपुर सदर अस्पताल में भर्ती बिवांर निवासी पति देवीप्रसाद की पत्नी पूनम को प्रसव होना था लेकिन खून की कमी होने के कारण उन्हें प्रसव नही करवाया जा सकता था। जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य प्रशांत तिवारी ने आई यूनिट O निगेटिव रक्तदान करके बचाई जान। बुंदेलखंड रक्तदान समिति प्रशांत तिवारी को दिल से धन्यवाद करती है। इस मौके पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक निषाद, आशुतोष दीक्षित, दीक्षा सिंह, नेहा मौजूद रहे।


|

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।