आंगनबाड़ी अब नहीं कर सकेंगे मोबाइल बंद

 अजय गुप्ता 

हमीरपुर, अब सरकारी कर्मचारी बहाने बाजी नहीं कर सकते हैं डिजिटल इंडिया में अब कितना बदलाव हो रहा इससे सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी को परेशानी होनी हैं। जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनवाड़ी  कार्यकत्री को फोन काल के जरिये निगाह रखने कि तैयारी कि गई हैं इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम कि स्थापना कि गई हैं जिसका नंबर 05282-298214 हैं कंट्रोल रूम से हर दिन अप्रत्यशित ढंग से जिले के किसी भी आंगनवाड़ी का फोन घन घनायेगा और आंगनवाड़ी कि उपस्थिति के साथ बच्चों कि उपस्थिति व अन्य जानकारिया दी जाएंगी कंट्रोल रूम का फोन सुबह दस बजे से दो बजे के मध्य  किया जाएगा इस दौरान लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों कि उसी दिन समीक्षा के आधार पर कार्यवाही कि कवायद शुरू कर दी जायेगी सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी सप्ताह से आंगनवाड़ी पर नजर रखने कि व्यवस्था धरातल पर दिखाई देगी। नई प्रक्रिया के तहत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक अपने फोन को चालू रखना होगा यदि मोबाइल बंद या कवरेज क्षेत्र के बाहर होने कि स्थिति मिलती हैं तो उस आंगनवाड़ी कार्यकत्री को गैर हाजिर मानते हुए कार्यवाही कि जायेगी।         


                                    यही कारण हैं कि समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को हिदायत दी गई हैं कि यदि उनके क्षेत्र का फोन का नेट वर्क नहीं आता हैं तो उसकी सूची तत्काल निरीक्षण प्रकोष्ठ में उपलब्ध कराये इस दौरान मॉनिटरिंग मामले  में क्रास चेकिंग भी कि जायेगी। इस पूरी कवायद के लिए जिलाकार्यक्र्म अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया गया हैं साथ ही उक्त कंट्रोल रूम नंबर पर किसी लाभार्थी द्वारा शिकायत भी कि जा सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।