ई-रिक्शा संघ ने निकाली सुमेरपुर कस्बे में यातायात जागरूकता रैली, यातायात प्रभारी ने दिखाई हरी झंडी

अजय गुप्ता 

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत ई रिक्शा संघ एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सुमेरपुर कस्बे में ई-रिक्शा रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।


सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सुमेरपुर कस्बे में ई रिक्शा संघ एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में ई-रिक्शा रैली का आयोजन कराया गया। रैली का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू एवं यातायात प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गायत्री तपोभूमि से शुरू होकर हाईवे से गुजरकर नवीन गल्ला मंडी में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान ई रिक्शा में यातायात जागरूकता के बैनर पोस्टर लगाए गए थे।

 रैली में ई रिक्शा संघ अध्यक्ष रणबहादुर यादव, धीरू यादव, शिवनारायण धुरिया, अशोक गुप्ता, मौलाना खान, जीतू गुप्ता, बालेंद्र सिंह, अनुज शिवहरे आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।