पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिषद शहर के प्रत्येक सांसद-विधायकगण को फरवरी के प्रथम रविवार से हर रविवार को परिषद देगी ज्ञापन-राजा भरत अवस्थी

जी के खरे

कानपुर, आज श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम विभाग मिनिस्टीरियल इम्प्लाइज एशोसिएशन उ. प्र. के तत्वावधान में हुए सम्मान समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मंत्री इं.कोमल सिंह, चेयरमैन संघर्ष समिति साहब सरताज, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व सुखेन्द्र यादव को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराए, नई भर्तियाँ कराकर सभी विभागों की जनशक्ति पूरी कराए। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फरवरी के प्रत्येक रविवार से शहर के सम्मानित सांसद व विधायकगणों को ज्ञापन सौपेगी। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अर्चना कैथवार उपाध्यक्ष ने नव पदोन्नत प्रशासनिक अधिकारी रीना सोनकर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रम विभाग मिनिस्टीरियल इम्प्लाइज एशोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र विष्ट, पूर्व अध्यक्ष राम स्वरूप, महामंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रम विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिषद के साथ हर आंदोलन में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर करेंगे। सम्मान समारोह का संचालन परिषद के उपाध्यक्ष व श्रम विभाग के पूर्व महामंत्री आनंद बाजपेई ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयाराम, कृष्ण कुमार तिवारी, शिवनाथ,मोहिनी, पुरमल, माया, अयोध्या प्रसाद, सरललता, छिदाना देवी, रामशंकर, बालक राम, शिवानंद, डाली, प्रतिमारानी, अंजली भानु, राजकुमार, रेखा, गीता व नजारत विभाग के नाजिर संत लाल सम्मिलित हुये। 


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।