राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर डीएम व एसपी की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 अजय गुप्ता 

हमीरपुर 23 जनवरी 2023

    राष्ट्रीय बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 23.01.2023 को जिला महिला चिकित्सालय में 15 नवजात कन्याओं को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने प्रमाण पत्र, मिष्ठान व बेबी किट प्रदान कर कन्या जन्मोत्सव मनाया।

  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत यह कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगण द्वारा सभी बच्चियों को उपहार व उनके माता-पिता को बधाई पत्र दिया गया। 

कार्यक्रम में बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को बढ़ाये जाने पर जोर दिया गया तथा कन्या भूण्र हत्या का विरोध करते हुए आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया गया।

 कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व अन्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत  बच्चियों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन पत्र भरवाये जाने की कार्यवाही किया गया। उपस्थित लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उदद्ेश्य से जागरूक करते हुए लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी, बाल विवाह विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो यथा 1090, 181, 1098, 112 आदि की जानकारी दिया गया। 

    कार्यक्रम में  डीएम व एसपी के अतिरिक्त पीडी साधना दिक्षित ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ फोजिया अंजुम नोमानी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी व पैरामेडिकल


स्टाफ मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।