भारत माता उत्सव पर आरती कर हुआ प्रसाद वितरण
जी के खरे
लखनऊ,-पार्थ आद्यांत क्लब में आरएसएस अर्जुन गंज द्वारा जगत जननी भारत माता का उत्सव मनाया गया।भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, गिरीश खरे,अजय श्रीवास्तव,बी एस अय्यर, विकास चंद्र अग्रवाल,ओपी राय, डॉ योगेन्द्र, कृष्ण देव शर्मा, कमलेश सिंह,सुमन कुमार,पंकज त्रिपाठी,हरीराम लाल श्रीवास्तव व अनिल राय संदीप राय आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment