मां मुझे मक्खन खाना है- पंआनंद भूषण

अजय गुप्ता 

इचौली (हमीरपुर )मौदहा क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गाँव नायकपुरवा इचौली में प्रद्युम सिंह के हाते में चल रही श्री मदभागवत कथा में पंडित आनन्द भूषण महाराज ने  श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया जा रहा है। कथा के पंचम दिवस भगवान की वाल लीलाओं का वर्णन किया गया पूतना उद्धार सक्तासुर वध नामकरण माखन चोरी यमलार्जुन उद्धार वृंदावन वास गोपी चीर हरण अंत में गिरराज गोवर्धन की उत्पत्ति की कथा ब भगवान ने पूजन क्यों कराया माखन की चोरी भगवान इसलिए करते थे।


एक बार सभी देवताओं ने मिलकर भगवान से कहा कि मुझे आपके घर का मक्खन खाना है तो भगवान ने कहा अगर मैं मां से मांग लूंगा तू मां देगी नहीं इसलिए मैं मटकी फोड़ दिया करूंगा आप आकार खा जाया करो अगर चोरी नही करते तो कुबेर के पुत्र जो वृक्ष वने थे उनका उद्धार कैसे होता और चीर हरण एक अज्ञान रूपी माया का आवरण हटाना ही चीर हरण है। गिरराज भगवान कृष्ण के पुत्र है पूर्व वरदान के कारण भगवान ने गिरराज का पूजन कराया और फल बताया की जो भी भगवान गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा का पूजन करता है।

उसके सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं उसके घर में कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं रहती कथा में मुख्य यजमान श्रीमती सक्षम सिंह व रावेन्द्र सिंह  ने महापुराण की आरती की और पूजन किया कथा में  क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य संध्या विपिन पण्डे,भाजपा नेता ऋतुराज सिंह, सीरज सिंह,चन्ना सिंह, चुन्नू,सिंह कल्लू सिंह संतोष सिंह,जागेश्वर सिंह, संजय त्रिपाठी,कलाधर त्रिपाठी,हर्ष राजसिंह,अमन सिंह सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।