साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने साइबर जागरूकता कार्यशाला में किया प्रतिभाग
अजय गुप्ता
हमीरपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के सभागार में साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं बचाव हेतु रक्षित टण्डन, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (एडवाइसर साइबर पीस फाउंडेशन ) द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार,
क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित सभी , साइबर सेल , एसओजी सुरेश कुमार सैनी एवं जनपद के सभी थानों में नियुक्त हेल्पडेस्क कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।
Comments
Post a Comment