एसएसपी माघ मेला प्रयागराज डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड

 एड 0 आर के पांडेय

 ---राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो समाजसेवियोंं का सम्मान।

माघ मेला, प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एसएसपी माघ मेला प्रयागराज डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र सहित विशिष्ट समाजसेवियों को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।                            जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) द्वारा गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव नारायण मिश्रा को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2023 देकर सम्मानित किया गया तथा माघ मेला पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के दिव्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र ने एनजीओ पीडब्ल्यूएस की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम तिवारी उर्फ पँडित साधू तिवारी व श्रीमती ममता द्विवेदी डिप्टी रजिस्ट्रार हाईकोर्ट इलाहाबाद को राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2023 प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर आर के पाण्डेय ने सम्मानित होने वाले विशिष्ट समाजसेवियों द्वारा समाजहित व राष्ट्रहित में किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला जिसकी सराहना वरिष्ठ आईपीएस डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र जी ने किया तथा सभागार में उपस्थिति उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।