माघ मेला परिक्षेत्र में निकाली गई बुद्ध धम्म यात्रा

 गणेश द्विवेदी 

झूंसी-प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर 5 ओल्ड जीटी मार्ग संगम लोवर चौराहे के बगल में दिन रविवार को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के शिविर से बुद्ध धम्म शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंच के पदाधिकारी कार्यकर्ता बौद्ध भिक्षु महिलाएं पुरुष अधिवक्ता छात्र आदि धम्म यात्रा में शामिल हुए। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक माननीय राम बहादुर जी पूर्व आईएएस ने धम्म यात्रा को पंचशील का झंडा दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान ने बुद्ध एवं बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश प्रभारी राम सिंह उत्तर प्रदेश ने तथागत बुद्ध एवं बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान बुद्ध बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने मानवता का संदेश देते हुए बताया कि हर इंसान में शील करुणा और दया का गुण होना चाहिए बाबा साहब ने भारतीय संविधान बनाकर सबको अधिकार दिलाया उन्हीं के मार्ग दर्शन पर हमें भी चलना चाहिए शिविर में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने तथागत बुद्ध बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं संविधान पर चर्चा किया इस अवसर पर इंजीनियर एस पी सिंह केपी राहुल आसाराम सरोज राकेश चंद राणा फतेह बहादुर सिंह भानु प्रकाश उर्मिला गौतम भारत वीर चरण सिंह नाथूराम भास्कर पासवान रमाशंकर भारतीय राम अभिलाष सरोज ओम प्रकाश प्रशांत राज हरिओम साहू मोतीलाल कश्यप माताफेर उदय भईया ओम प्रकाश समीक्षा अधिकारी प्रतिमा रमेश चंद सरोज बेला देवीइंदु देवी रूबी श्रीमती रेखा भारतीय श्रीमती अंजुला श्रीमती सुरेश भारती इंजीनियर रचना श्रीमती प्रीति प्रकाश श्रीमती शिल्पा रानी जीपी सरोज भोला नाथ यादव आरसी यादव राम बहादुर पासी चंद्रभूषण श्रीमती सविता आनंद इंजीनियर धीरेंद्र कुमार गुलाब यादव कैलाश रावत इंद्रपाल राम नरेश पासवान आर बी भारती श्रीमती सरेमवती आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम का संचालन अमर नाथ ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।