प्रयागराज की अर्पणा आर्या ( ध्रुव ) जो सामाजिक, शैक्षणिक, मानवीय एवं साहित्यिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ताक्षर हैं, को "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन- और हिंद शिरोमणि सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया
डी.पी. गर्ल्स.इंटर.कॉलेज की प्रवक्ता अर्पणा आर्या (ध्रुव )का हुआ सम्मान l
प्रयागराज। शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भव्या फाउंडेशन द्वारा "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और हिंदू शिरोमणि सम्मान 2023 का आयोजन सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें देश एवं विदेश के लगभग 200 विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बिहार, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर, महाराष्ट्र उड़ीसा, गुजरात, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी,स्विट्जरलैंड,आदि स्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत कई प्रतिभाओं ने भी अपनी गौरवमयी उपस्थिति देकर आयोजन का सम्मान बढ़ाया, यही नहीं, फिल्म जगत, पत्रकारिता , प्रशासन एवं साहित्य के क्षेत्र के प्रतिभाओं ने भी भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकारिता से जुड़े हुए पंकज कपूर ,वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनीता मीणा ,जयपुर की साहित्यकार सरिता गर्ग,भोपाल की रमा निगम,हरियाणा के डॉक्टर त्रिलोक चंद्र,राजस्थान के मनीष बावरा तथा संस्था के प्रमुख शैलेंद्र माथुर,निदेशक डॉ निशा माथुर आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन आर.जे.सपना और उनकी टीम ने प्रबंधन किया ।
इसी सम्मेलन में प्रयागराज की अर्पणा आर्या ( ध्रुव ) जो सामाजिक, शैक्षणिक, मानवीय एवं साहित्यिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ताक्षर हैं, को भी "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन- और हिंद शिरोमणि सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया। अर्पणा आर्या (ध्रुव ) प्रयागराज की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था डी.पी.गर्ल्स इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है।
Comments
Post a Comment