फतेहपुर जिला इकाई गठन हेतु पत्रकारों की हुई बैठक में हुआ मंथन

जी के खरे

लखनऊ,29जनवरी।जीनियस प्रेस एशोसिएशन उत्तर प्रदेश फतेहपुर की आगामी कार्यक्रमो व जिला कमेटी के गठन को लेकर के एक बैठक खजुहा विकास खण्ड सभागार  में हुई। जिसमें प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में फतेहपुर इकाई के गठन को लेकर मंथन किया गया।बैठक मे जिलाध्यक्ष के रूप मे अमरदीप त्रिपाठी को मनोनीत किया गया।प्रदेश सचिव रवींद्र त्रिपाठी ने कहा की जल्द फतेहपुर इकाई का गठन कर शपथ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।उन्होंने बताया की संगठन पत्रकार हितो के लिए कार्य कर रहा है।इस मौके पर प्रकाशवीर आर्य, अविनाश पांडेय,आलोक गौड़, ताहिर सिद्दीकी,अमजद,पवन पांडेय,संगम तोमर,प्रकाश श्रीवास्तव,मोहसीन खान पंकज गुप्ता रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।