पुलिस और बदमाशो के बीच हुआ मुठभेड़, एक अपराधी पुलिस की गोली से हुआ घायल

 अनय श्रीवास्तव 

कौशाम्बी - पिपरी थाना अन्तर्गत कई दिनों से पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी। कुछ दिन पूर्व एक कार सवार कुछ अपराधियों से थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, किन्तु अपराधी गाड़ी छोड़कर भाग गये थे।


पुलिस टीमें उनकी गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में दो दिन पूर्व दो अपराधी पकड़े गए थे। शेष अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम एवं पिपरी पुलिस को लगाया गया था।

आज दिनांक 30/01/23 को प्रातः 3.40 बजे इसी गैंग से पुलिस टीम की मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुआ है ।

पूछताछ पर उसने अपना नाम सोहैल पुत्र नवाब ,निवासी एलई,थाना खागा फतेहपुर बताया। घायल को सीएचसी चायल ले जाया गया ,जहां से जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर किया गया है। घायल बदमाश पर जनपद कौशाम्बी से 25000 रुपये का इनाम घोषित था।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।