सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन विशाल भंडारे का आयोजन

 अजय गुप्ता 

 सभी भक्तगण आएं और भंडारे का प्रसाद चखे - प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह 

 हमीरपुर सुमेरपुर विकासखंड के कुंडौरा / दरियापुर गांव के रामटेकरी आश्रम में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन हुआ इसके पश्चात हवन व पूजन कन्याओं को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया इसके पश्चात संतो को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह शतचंडी महायज्ञ महान संत श्री रोटीराम महाराज जी के आश्रम में हुआ यहां पर भक्तों ने और श्रद्धालुओं ने भरपूर सहयोग किया सभी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय जनता जनार्दन उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और दूरदराज से आए हुए लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया यह भंडारा रात तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने एवं क्षेत्रीय लोगों ने सहयोग किया है उसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उनकी उपस्थिति सराहनीय रही उन्होंने कहा कि यह सब महाराज जी की कृपा है और महाराज जी का इस क्षेत्र पर आशीर्वाद सदैव बना रहे समापन के समय हरिचंद पुरी, ब्रह्म वीर यादव, अरविंद कुमार पंकज सिंह तोमर लोकेश प्रताप सिंह, भैया लाल कुशवाहा साहब दिन वर्मा सुरेंद्र सिंह चंदा यादव सूबेदार यादव उमेश सविता प्रेम बाबू शर्मा लल्ली सोनकर एवं भारी संख्या में सहयोगी भक्तगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।