ढाई साल के बच्चे को रक्तदान करने आई गरिमा ओमर

अजय कुमार गुप्ता जिला अस्पताल में भर्ती बेतवाघाट निवासी सुनील के ढाई साल के पुत्र कर्तव्य की तबियत खराब हो जाने पर उसे खून की कमी हो गई जिस पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति की सदस्य गरिमा ओमर ने अपने जीवन का चौथी बार B+ पॉजिटिव रक्तदान महादान करके बचाई जान, बुंदेलखंड रक्तदान समिति गरिमा ओमर को दिल से धन्यवाद करती है ।