स्वच्छ भारत मिशन को स्वास्थ्य विभाग लगा रहा पलीता

                              अजय कुमार गुप्ता                             

हमीरपुर, मुख्यालय के सदर अस्पताल के पीछे जैसा कि आपको पता होगा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में सफाई अभियान को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। नगर विकास विभाग भी अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई की मुहिम चला रहे है तो वहीं एक तरफ जिला चिकित्सालय हमीरपुर संयुक्त के पीछे बने पुराने शवगृह के पास  विगत वर्ष से एक सीवर चोक है जिससे सीवर का सारा मल मूत्र खुले आम सड़क पर बहता है जिस पर स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।


चिकित्सालय में तरह-तरह के गंभीर रूप से पीड़ित रोगी आते हैं जिनके लिए सफाई अति आवश्यक है  परंतु स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता का ख्याल ना रखते हुए इस बात से दर किनार किये है खुले में मल मूत्र बहने से तरह-तरह की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होने का भय है वह आमजन के लिए और  वार्ड में भर्ती रोगियों के लिए इसकी गंद अति घातक हो सकती है अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है जानकारी के अनुसार शेख जावेद ने बताया कि पूर्व में नगर विकास के पोर्टल पर सीवर चोक की शिकायत दर्ज कर चुका हूं परंतु इस पर आनाकानी करते हुए सीवर की सफाई न करने के उद्देश्य से शिकायत को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बहता हुआ मल मूत्र कई बीमारियों को आमंत्रित करता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान