बहरिया में दिनदहाड़े लूट से मची सनसनी

                           गणेश प्रसाद द्विवेदी                             

 बदमाशों ने चालक को पिस्तौल सटाकर लूटा अर्टिगा कार।

डीसीपी प्रोटोकॉल और एसीपी फूलपुर मौके पर पहुंचकर किया घटना का मुआयना।

घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस।

बहरियाः प्रयागराज। बहरिया  थाना क्षेत्र के रज्जूपुर केवटा बांध के पास मंगलवार की दोपहर में बदमाशों ने चालक को पिस्टल सटाकर   आर्टिगा कार लूट ली । लूट की जानकारी मिलने पर खलबली मच गई। मौके पर डीसीपी और एसीपी भी पहुंचे। एसओसी ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग  नहीं मिला। भुक्तभोगी चालक की तहरीर पर बहरिया पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। प्रतापगढ़ के फतनपुर  थाना क्षेत्र के  खाखापुर  निवासी जयसिंह यादव किराए पर अपनी आर्टिगा कार चलाते हैं।


मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे जयसिंह की मोबाइल पर एक काॅल आयी। जिसके माध्यम से एक मरीज को स्वरुपरानी अस्पताल से लेकर वापस आने के ​लिए बात की गई । उसके कुछ ही देर बाद दुबारा मोबाइल पर फोन आया कि हमलोग अब 10 बजे के आस-पास अस्पताल चलेगें । जिस पर ड्राइवर जयसिंह ने बताए गए बुधईका पूरा गांव पहुंच गया । उसके बाद वहां पर मौजूद तीन युवक  ड्राइवर के साथ शान्तिपुरम् गये। वहां बताया गया कि घर के लोग मरीज को  टेम्पों से लेकर घर चले गये । अब हम लोगों को वापस घर  चलों। उसके बाद ड्राइवर जय सिंह गाड़ी वापस घर की तरफ लेकर आ रहा था। तीनों बदमाशों ने सिकन्दरा चौराहे पर  गाड़ी को रुकवाया और  बीयर खरीदी। उसके बाद चलती कार  में  तीनों  बीयर पीने लगे तो ड्राइवर जयसिंह ने मना किया। तीनों उसको धमकाने लगे। उसके बाद बहरिया के आगे जैसे ही रज्जूपुर केवटा बांध के बीच बने गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे, तभी उक्त लोगों ने सुनसान एरिया देखकर ड्राइवर को पिस्टल सटा  कर आर्टिगा कार को मुबारपुर की तरफ लेकर भाग निकले । जय सिंह यादव ने घटना की सूचना बहरिया 112 डायल करके दिया और थाना बहरिया में सूचना दी। सूचना मिलते ही बहरिया थाने की फोर्स माैके पर पहुंची। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। जानकारी होने पर डीसीपी प्रोटोकाल रविशंकर निम और एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह भी पहुंचे। मामले की खुलासा के लिए एसओजी को लगाया गया है। एसओसी की पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।