स्वदेशी स्वावलम्बी उद्यमिता सप्ताह मनाया गया

                              अजय कुमार गुप्ता                             

हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में विद्या भारती के तत्वाधान में आज स्वदेशी स्वावलम्बी उद्यमिता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोेलते हुए कहा कि स्वदेशी का अर्थ है अपने देश अथवा अपने देश में निर्मित वृहद अर्थ मे किसी भौगोलिक क्षेत्र मे जन्मी, निर्मित या कल्पित वस्तुओ नीतियो विचारो को स्वदेशी कहते है। वर्ष 1905 बंग-भंग विरोधी जन जागरण से स्वदेशी आन्दोलन को बहुत बल मिला, यह 1911 तक चला और गाॅधी के भारत मे पदार्पण के पूर्व सभी सफल आन्दोलनो मे से एक था। अरविन्द घोष, रविन्द्रनाथ ठाकुर, विनायक दामोदर सावरकर, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय स्वदेशी आन्दोलन के मुख्य उद्घोषक थे। आगे चलकर यही स्वदेशी आन्दोलन महात्मा गाॅधी के स्वतंत्रता आन्दोलन का भी केन्द्र बिन्दु बन गया। उन्होने इसे स्वराज की आत्मा कहा।


गौर तलब है कि उक्त सप्ताह प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती 25 सितम्बर एवं महात्मा गाॅधी जयन्ती 02 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विशेष रुप से विद्यालय के बच्चो तथा बच्चो के माध्यम से अभिभावक एवं समाज मे स्वदेशी भावना को जागृत करने के लिये प्रचार प्रसार का कार्य होता है। इसी निमित्त विद्या भारती देश भर के अपने सभी विद्यालयो मे स्वदेशी सप्ताह का आयोजन करती है। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य  वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान