छिबैंया में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया

                           गणेश प्रसाद द्विवेदी                              

आज दिनांक 27 सितंबर, 2023 को ग्राम पंचायत स्तरीय शिक्षा चौपाल के तहत प्रा वि छिबैंया 1 व 2 द्वारा संयुक्त रूप से न्याय पंचायत भवन छिबैंया के सभागार में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया । दोनों विद्यालयों से सेवित मजरों के लगभग प्रत्येक घरों से अभिभावकों ने चौपाल में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में वंदना श्रीवास्तव एस आर जी व अरविंद कुमार मिश्र ए आर पी ने प्रतिभाग कर ग्रामवासियों व अभिभावकों को चौपाल के मुख्य उद्देश्यों व निपुण भारत मिशन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाॅफ व दोनों प्रधानाध्यापिका उपस्थित रहीं। दोनों प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने - अपने विद्यालय के क्रिया - कलाप व मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से ग्रामवासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान ने भी बच्चों के निपुण बनने व निपुण भारत मिशन को साकार करने के लिए अभिभावकों को अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन माधुरी मिश्रा ने किया। चौपाल के सभी प्रतिभागी अभिभावकों ने संकल्प लिया कि वे प्रत्येक कार्यदिवस में अपने बच्चों को निपुण बनाने के लिए विद्यालय पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के अंत में अजय सिंह द्वारा चौपाल में आए हुए सभी अभ्यागत अतिथियों व अभिभावकों, ग्राम प्रधान, दोनों प्रधानाध्यापकों व सभी शिक्षकों तथा बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।