श्रम विभाग मे पदोन्नति न होने से कर्मचारियों में आक्रोश वर्चुअल बैठक मे आंदोलन का लिया निर्णय

  कानपुर, श्रम विभाग में माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के निर्देश जारी करने के बाद भी पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण प्रदेश भर के कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न है श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं महामंत्री डी एस दीक्षित ने बताया कि माननीय श्रम मंत्री प्रमुख सचिव श्रम से कई बार अनुरोध किया गया और बताया गया कि प्रधान सहायक से श्रम प्रवर्तन अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के पद रिक्त होने तथा मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी पदोन्नति नहीं की जा रही है जिसमे श्रम अनुभाग 3 के द्वारा नियम विरुद्ध अडंगा लगाया जा रहा है संघ के पत्रों का संज्ञान भी नहीं लिया जा रहा है।


माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेश पर अमल नहीं करने से श्रम विभाग कर्मचारी संघ ने वर्चुअल बैठक करके समस्त क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जिसमे आक्रोश व्यक्त करते हुए पदोन्नति किए जाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर को प्रदेश के समस्त कर्मचारी काली पट्टी बांध कर राजकीय कार्य करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री श्रम मंत्री मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव श्रम को अपने क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे। 9 अक्टूबर 23 को सभी क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन तथा 27 अक्टूबर 23 को श्रमायुक्त कार्यालय में धरना एवं ज्ञापन देकर हड़ताल पर जाने का निर्णय प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में लिया जायेगा। वर्चुअल बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा महामंत्री डी एस दीक्षित वरिष्ठ संरक्षक रमाकांत कनौजिया अंजनी राय उपाध्यक्ष कपिल सागर उपाध्यक्ष सैयद फैसल अभिषेक रघुवंशी अबू नईम अभिषेक रघुवंशी इम्तियाज मिथलेश सिन्हा प्रमोद पाल अमरनाथ त्रिवेदी वीरेंद्र कुमार आदि प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित होकर आंदोलन किए जाने पर सहमति व्यक्त की।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।