भाजपा सभासद ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से जहानाबाद मे ट्रामा सेंटर बनाने का मांग पत्र सौंपा

                   राजा अवस्थी                             

              जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद नगर पंचायत के वरिष्ठ भाजपा सभासद/जिला सह संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ महेश कुमार चौरसिया ने केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से सीएचसी जहानाबाद मे  मिनी ट्रामा सेंटर बनाए जाने का माग पत्र सौपा।केन्द्रीय मंत्री से सभासद ने अवगत कराया कि नीति आयोग ने 2019 मे जिले को स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि के सुधार मे विशेष दर्जा प्राप्त हुआ था। इस कामयाबी पर फतेहपुर जनपद को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी इस सम्बध में तत्कालीन जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विन्दकी तहसील के जहानाबाद सीएचसी को मिनी ट्रामा सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव नीति आयोग भारत सरकार को भेजा था। जिसको आजतक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी है यदि इसकी पहल हो जाये तो जहानाबाद मे मिनी ट्रामा सेंटर बन जाएगा।


फतेहपुर मे मात्र एक ट्रामा सेंटर बना है यदि जहानाबाद मे ट्रामा सेंटर बन जाने से नगर के अतिरिक्त जनपद कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा आदि में दुर्घटनाओं मे घायलों को तुरंत उपचार मिल सकता है। और लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। इसपर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि शीघ्र पहलकर स्वीकृत ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।