जहानाबाद में हो रही गोकशी पर केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक से कार्यकर्ताओं ने शिकायत कर रोष व्यक्त किया

★ राजा अवस्थी ★ जहानाबाद (फतेहपुर) कल सामुदायिक मिलन केन्द्र कटरा चुनपुज में जनता दरबार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साध्वी निरंजन ज्योति केन्द्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल से बताया कि जहानाबाद में गोकशी जोरों पर हो रही है और पुलिस गौकसी कराने वाले व गौकसी के दलालों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है इससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। केंद्रीय मंत्री ने कहां की जहानाबाद में गोकशी करने वाले और कराने वाले दलालों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान सुतिक्षण सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभासद महेश कुमार चौरसिया सतीश चंद गुप्ता शैलेंद्र पांडे राजेश बाजपेई गीता गुप्ता मालती वर्मा रामबली निषाद दीपू ओमर नवरतन सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।