द हंस फाउंडेशन की टीम ने विश्व ओ आर एस दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक व बाटा चार्ट पेपर

★                      गणेश प्रसाद द्विवेदी                        ★

हनुमानगंज। प्रयागराज। बहादुरपुर ब्लांक में दा हंस फाउंडेशन की तरफ से विश्व ओ आर एस डे के मौके पर गांव में जाकर लोगों को अवगत कराया तथा इसके बारे में लोगों को जागरूक करते हुए ओ आर एस को उपयोग करने के बारे में बताया कि यदि लूज मोशन यानि दस्त तथा शरीर में पानी कम हो जाने पर ओ आर एस का इस्तेमाल करें। डिहाईड्रेशन उल्टी दस्त लोगों को ज्यादा तार समस्या देखने को मिलती है साथ ही ऑर्स का वितरण किया गया तथा लोगों को आई फ्लू के बारे में भी जागरूक किया बताया कि आई फ्लू जैसे संक्रामक बीमारी से बचने के लिए चश्मे का प उपयोग करें। हाथ को बार-बार आंख में ना लगे दिन में दो से तीन बार पानी का आंख में छिटा मारे। इस मौके पर डॉक्टर उपेन्द्र कुमार ,फार्मासिस्ट विपेंद्र कुमार,लैब टेक्नीशियन नवीन कुशवाहा स्टाफ नर्स बबिता सिंह   ड्राइवर दिवाकर उपाध्याय मौके पर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।