कंजेक्टिवाइटिस आई फलू रोग से मचा हडकंप इसके चपेट मे आ रहे अत्यधिक लोंग

  ★                     गणेश प्रसाद द्विवेदी                       ★

झूंसी- प्रयागराज। संचारी रोगो आई फलू कि चपेट मे आने से झूसी के क्षे़त्रो शहर से ले कर गांव तक लोग इसकी चपेट मे आते जा रहे है। जिससे क्षेत्र मे हडकम्प मचा है। जिसका असर ज्यादातर गंवो मे देखने को मिल रहा है। गंावो मे हर घर मे आई फलू के दो से तीन मरीज एक ही घर मे मिल रहे स्वास्थ केन्द्रो मे आई ड्ाफ नही उपलब्ध है। लोग डाक्टरो के पास जा कर अपना इलाज करवाने पर मजबूर है। बताते चले कि मलावा खूर्द मलावा बूजूर्ग कोतारी हबीबपुर रहिमापुर पटेलनगर दुर्जनपुर कटका मुन्सी का पुरा सोनौटी बदरा नई झूसी आदि गांव के लोग आईफ्लू की चपेट मे है।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान