जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक सम्पन्न

 ★                        अजय कुमार गुप्ता                       ★

हमीरपुर 31 जुलाई 2023 भारतीय रेडक्रास सोसायटी  हमीरपुर  की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न डा०ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता मे किया गया।रेड क्रॉस सोसाइटी जैसी महत्वपूर्ण समिति में सदस्य बनाने में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी एमओआईसी अपने लक्ष्य प्राप्त करें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक रेडक्रॉस मे सदस्य बनाएं। ज्ञात हो कि समिति के माध्यम से विगत दिनों 25 टीबी के मरीजों को शामिल कर उन्हें पौष्टिक आहार व इलाज देकर रोगमुक्त किया गया था । आज सम्पन्न हुई  बैठक में 35 नए टीबी  के मरीजों को समिति के माध्यम से  शामिल कर  पौष्टिक आहार व समुचित उपचार देकर उन्हें  रोगमुक्त करने का निर्णय लिया गया।बैठक में पिछली बैठक की कार्यवृत्त पर चर्चा की गयी। इसके उपरान्त भारतीय रेडक्रास सोसायटी  हमीरपुर द्वारा प्राप्त किये गये सदस्यता शुल्क एवं प्रदान की गयी सहायता राशि / व्यय पर चर्चा की गयी ।


जिलाधिकारी  द्वारा सभी सम्बन्धित विभागो को सदस्यता बढाने एवं विभाग वार लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए, साथ ही जनपद के समाज सेवियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी जन जागरूकता के माध्यम से रेडक्रास से जोडने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का निर्देशित किया।बैठक में सीडीओ चन्द्र शेखर शुक्ला, ऑडियो प्रशासन आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, यातायात प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र सिंह, एवं यातायात उप निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, सीएमएस पुरूष व महिला अस्पताल, केबी अग्रवाल, राकेश निगम तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।