लीडर ट्रेवेल सर्विस प्रा॰लि॰ के उमराह हाजी सऊदी (मक्का) के लिए हुए रवाना

★                             जी0 के0 खरे                           ★

लखनऊ। लीडर ट्रेवेल सर्विस प्रा॰लि॰ के उमराह यात्री, उमराह करने के लिए आज ३१ जुलाई को सऊदी एयरलाइन्स से १०० यात्रियों का ग्रुप लखनऊ एयरपोर्ट से मक्का के लिए रवाना हुआ। 

इस मौक़े पर मौजूद कम्पनी के डायरेक्टर नवाब ख़ान (आरज़ू ) ने बताया की हमारी कंपनी का उद्देश्य है अपने उमरा हाजियों को बेहतर सर्विस देना है जिसके लिए हमारा सऊदी स्टाफ और इंडिया स्टाफ तत्परता के साथ हाजियों के सेवा में लगा हुआ है।


कम्पनी के डायरेक्टर असलम ख़ान ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य है कम पैसों में अच्छी सर्विस देना है ताकि जिनका बजट कम है वो भी उमराह कर सकें। कम्पनी की डायरेक्टर ज़ारा फ़ातमा ने बताया कि हमारी कंपनी फ्यूचर में हर महीने पैसे से कमजोर एक व्यक्ति को फ्री उमराह करवायेगी इस मौक़े पर स्टाफ नावेद अहमद, मोहम्मद हारून,अमित कश्यप और नाहिद नफ़ीस के साथ सैकड़ों की संख्या में परिजन भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान