गतवर्ष की भांति नगर में शांति सौहार्द पूर्वक संपन्न हुआ मोहर्रम का अखाड़ा

 ★      ★        संवाददाता अदनान खान        ★        ★

★ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सिरौली। सिरौली में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति सौहार्द के साथ अखाड़े का आयोजन हुआ। नाइयों वाले इमामबाड़े पर मुख्य अतिथि के तौर पर सिरौली चेयरपर्सन चमन सकलैनी के पति कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरेली, मिर्जा अशफाक सकलैनी पहुंचे


बता दें मोहर्रम को लेकर पुरानी परम्परा के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की याद में ताज़िए के जुलूस के साथ अखाड़े का आयोजन होता है। जिसमें प्रशिक्षित प्रतियोगियों द्वारा तरह तरह के कला प्रदर्शन किए जाते हैं।

सिरौली नगर में चार अखाड़े पूर्व से चलते आएं हैं जिसमें 

01. नाईयों वाला अखाड़ा, 

02. मुखिया का अखाड़ा,

03. तलइया वाला अखाड़ा व 

03. पधानो वाला अखाड़ा है 

यह सब अखाड़े अपनी चिन्हित जगहों पर होते हैं। इस वर्ष भी मोहल्ला मुगलान वाला अखाड़ा सर्वप्रथम मोहल्ला मुगलान के नाईयों वाले इमामबाड़े पर 09 मोहर्रम शाहदत की रात में हुआ एवं 10 मुहर्रमुल हराम की सुबह को मोहल्ला मुगलान नज़ाकत खां चौक, मोहल्ला कुरैशियान, मोहल्ला घेर व मोहल्ला सराया, मेन मार्केट पश्चिम बाजार चौक, के बाद नाईयों वाले इमामबाड़े पर पहुंचा जिसके बाद मेन मार्केट सर्वेश क्लाथ हाउस के सामने व आखिर में मोहर्रम के मेले में गया।

मोहल्ला मुगलान वाले अखाड़े के उस्ताद साजिद मियां पुत्र अब्दुल हफीज, अखाड़ा खलीफा रईस खां पुत्र बब्बन खां, अखाड़ा इंतेज़ामी सलीम खां पुत्र खन्नू खां हैं। मुखिया का अखाड़ा मोहल्ला क़ाज़ी टोला से शुरू होकर अब्बासियो वाली मस्जिद के पीछे मेन मार्केट लल्ला हलवाई के सामने व मोहर्रम के मेले में पहुंचा इस अखाड़े मुखिया वाले आखाड़े के उस्ताद साबिर हुसैन पुत्र इस्तकबाल मुखिया, अखाड़ा ख़लीफा नज़ाकत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन, अखाड़ा इंतेज़ामी शमशाद हुसैन पुत्र हिद्दन खां है। तलाइय वाला अखाड़ा तलाइया वाले इमामबाड़े से शुरू होकर खामियां वाले इमामबाड़े पर, हाफिज नज़ीर अहमद शेरी के मदरसे के सामने, कुतुब साहब की दरगाह के नीचे व मोहर्रम के मेले में पहुंचा।

 तलय्या वाले अखाड़े के उस्ताद साजिद पुत्र फुन्दन खां, अखाड़ा खलीफा अलीम वेग पुत्र भूरे वेग, अखाड़ा इंतेज़ामी शमशाद पुत्र इब्बन खलीफा हैं वहीं पधानो वाला अखाड़ा प्यास चौक पाखड़ के नीचे, डॉ नईम वेग के सामने, प्राइमरी स्कूल‌ के सामने व मोहर्रम के मेले में पहुंचा पधानों वाले अखाड़े के उस्ताद बच्छन खां पुत्र बज्जन खां, अखाड़ा खलीफा वसीमउद्दीन पुत्र नसीब पधान, अखाड़ा इंतेज़ामी कासिम पुत्र साबिर हुसैन है। सभी अखाड़ों का आयोजन शांति सौहार्द के साथ हुआ।

मोहल्ला मुगलान वाले अखाड़े में पत्रकार अदनान खान, तौकीर/तौफीक सलमानी, खुर्शीद अहमद, नासिर खां शरीफ खां, आरब मिर्जा, अवान मिर्जा, उजैर अन्ना, अयाज़, अल्तमश, शाकिर खां, हामिद अली,  राजू, फैज़न शैज़ी, कल्लू अली जुशील आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया जिन्हें मिर्जा अशफाक सकलैनी ने शिल्ड, मैडल पहना, नगद राशि देकर सम्मानित किया वहीं दुसरी तरफ तीनों अखाड़ों में अलीम वेग, साजिद, फैज़ान, दानिश मुखिया, नत्थू मुखिया, अदनान, अरबाज खां आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया उन्हें भी मेन मार्केट में मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सम्मानित किया‌। इस वर्ष मोहल्ला मुगलान वाला अखाड़ा दिलचस्प व चर्चा का केंद्र रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।