सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

 ★                        अजय कुमार गुप्ता                       ★

★ जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पोट्स के  सुधारीकरण हेतु सम्मानित किया।

 ★ एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

 ★ सड़क सुरक्षा पखवाड़े की प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस के सभी कार्यक्रमों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया - अमिताभ राय  एआरटीओ प्रवर्तन

हमीरपुर, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर आज 31 जुलाई को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने ट्रैफिक पुलिस के तीन आरक्षी क्रमशः राधेश्याम ,रविंद्र आर्य, धर्मेंद्र कुमार को बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए एवं माध्यमिक शिक्षा के 8 शिक्षक क्रमशः डॉ कोमल खटवानी, सुषमा सिंह ,योगेश कुमार, रमा वर्मा ,निवेदिता, वंदना वर्मा, मीनू मुख्तार को अपने विद्यालयों में सड़क सुरक्षा का विद्यार्थियों में प्रचार प्रसार हेतु, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मुनेंद्र यादव एवं रमेश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता ब्लैक स्पोटस के सुधारी करण हेतु सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने पूरे पखवाड़े की प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक के सभी कार्यक्रमों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला  ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एम एल वर्मा, ई. दृगपाल सिंह वर्मा निर्माण खंड 2  ,एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, पीटीओ चंदन पांडे ,बीएसए आलोक सिंह ,डीआईओएस के के ओझा , डॉ पुष्पेंद्र डिप्टी सीएमओ,एडीआईओएस, पीएसआई हरवेंद्र सिंह, राकेश निगम अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब ,केसी अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल ,कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि पीएमसी के प्रतिनिधि, विभिन्न विभाग विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।