पुलिस से शिकायत करने पर चोरों ने पीड़ित का अपहरण कर जमकर पीटा

 ★                       गणेश प्रसाद द्विवेदी                      ★

★ सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस ने चोरों के खिलाफ नहीं की थी कार्रवाई

सोरांव, प्रयागराज

पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी की घटना के पीड़ित की जान जाते-जाते बची। पुलिस से शिकायत करने पर चोरों ने पीड़ित का अपहरण कर उसे पानी के गड्ढे में डूबो डूबो कर मारा और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया। पीड़ित ने रविवार को थाने पहुंच पुलिस को घटना की दूसरी तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


थाना क्षेत्र के ओहरपुर गांव निवासी राम सुमेर प्रजापति ने सोरांव थाने में तहरीर देते हुए बताया की 26 जुलाई की सुबह 10 बजे कुछ लोगों ने उसके घर का ताला तोड़कर 2 बोरी अनाज, सोने का हार व चांदी के सामान समेत 10 हजार की नकदी पार कर दी थी। दोपहर को जब रामसुमेर घर वापस आया तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी फुटेज में उसने एक चोर को पहचान लिया जबकि दो अन्य चोर उसके लिए अनजान थे। राम सुमेर ने सोरांव पुलिस को सी सी टीवी फुटेज देते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद व अज्ञात में तहरीर दी और चोरों के गिरफ्तारी की मांग की। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर चोरों ने शनिवार रात 8 बजे रामसुमेर का अपहरण कर लिया और उसे गांव से कुछ दूर पानी भरे गड्ढे में ले जाकर डूबे डुबोकर मारा। इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि थाने जाकर सीसीटीवी फुटेज व तहरीर वापस नही लाने पर उसे जान से मार देंगे। रविवार को थाने पहुंचे रामसुमेर ने पुलिस वालों को आप बीती बताई और दूसरी तहरीर देते हुए जल्द गिरफ्तार न किए जाने पर अपनी जान जाने की आशंका जताई। अब देखते हैं पुलिस कब तक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।