भीषण गर्मी में धू धू कर जलता रहा ट्रांसफार्मर

 ★                       गणेश प्रसाद द्विवेदी                      ★

★ भीषण गर्मी में धू धू कर जलता रहा ट्रांसफार्मर लोगों ने फोन कर बंद करवाया सप्लाई।

झूंसी-प्रयागराज। झूंसी क्षेत्र के हबीबपुर गांव कमलेश यादव डिग्री कॉलेज के पास लगे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर शाम को रूद्र रूप धारण कर लिया और धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर जलते देखा लोगों ने झूसी विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर जलने की सूचना दी। जहां उम्र भरी गर्मी में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा वहीं लोगों ने टोल फ्री नंबर पर कंप्लेन कर सौ के वी ए का  ट्रांसफार्मर की मांग की। घनी आबादी होने के कारण कम से कम डेढ़ सौ कनेक्शन हो जाने से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर आए दिन जला रहता है। उपभोक्ताओं ने एसडीओ से मांग कि है की सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर हम लोगों को समस्या से निजात दिलाई।


Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम