केंद्र/राज्य एंव स्थानीय निकाय के पेंशनर्स ने संकल्प दिवस पर एक साथ संघर्ष का संकल्प लिया

 ★                            जी0 के0 खरे                           ★

कानपुर -पेंशन फोरम एंव सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान पर आज कलेक्ट्रेट में पुराना सभागार में आयोजित संकल्प दिवस पर केंद्र एंव राज्य सरकार तथा नगर निगम, जल कल विभाग समेत सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की‌सभा पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर के संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि विगत दिनों सी जी एच एस आर के नगर में तैनात डां सनद कुमार व्दारा महिला रोगियों की फोटो ‌खीचने, दवा न लिखने,और महिलाओं को कमरे के बाहर भगाने आदि अनेकों समस्या को‌ लेकर  पेंशन फोरम एंव सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त एंव जिलाधिकारी कानपुर नगर से मिलकर संघर्ष की चेतावनी देने के साथ महिला आयोग तक कड़ी कार्यवाही के उपरान्त कानपुर से हटाकर कार्यालय में सम्बध्द किया गया अपर निदेशक के व्दारा शासन की उच्च कार्यवाही के उपरान्त कानपुर से हटाने का आश्वासन दिया, महिला पेंशनर्स की समस्याओं पर संगठन अत्यन्त चिंतित होकर इस लड़ाई को सड़क पर लड़ने की घोषणा किया जिससे समस्या का समाधान हुआ।


इसको लेकर आज संकल्प दिवस का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि केंन्द/राज्य सरकार/नगर निगम/जलकर विभाग समेत किसी भी विभाग के पेशनर का उत्पीड़न होता है तो सभी पेंशनर्स एक‌जुट होकर उनके विरुद्ध संघर्ष करेंगे इसका संकल्प पेंशन फोरम के वी पी श्रीवास्तव,सत्य नारायण एंव सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन केप्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शपथ दिलाई गई, तथा प्रत्येक रविवार को पेंशनरों की समस्यायों पर विचार हेतु संगठन अपने -अपनेविभागो के पेशनरोंकी‌ समस्याओं का निदान करवायें एंव माह के अन्तिम ‌रविवार कों सभी संगठन के पदाधिकारी एक साथ ‌सामूहिक बैठक कर पेंशनरों की समस्यायों पर चर्चा करेंगे, राष्ट्रीय महिला आयोग व्दारा कानपुर नगर के जिलाधिकारी को उक्त डाक्टर के विरुद्ध जांच कर 28अगस्त तक रिपोर्ट चाही गयी गयी है जो पेंशनरों की जागरूकता का स्पष्ट परिचायक हैं, कार्यक्रम में पेंशन फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी ने टेलीफोनिक व्दारा संदेश दिया,,सभा में, उमेश सिंह, बी एल गुलाबिया , रविन्द्र कुमार मधुर,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,विशनू पाल,अणउनएस तिवारी,सतीश सिंह, विनय उपाध्यक्ष, सुभाष भाटिया,वी पी श्रीवास्तव, सत्यनारायण,साहब दीन यादव, बेनी सिंह सचान, रामरानी कटियार, विमला मिश्रा,राम औतार सचान समेत सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।