Posts

Showing posts from March, 2023

तेज बारिश और ओलों ने बरपाया कहर,तबाह हुई फसले

Image
 विमलेश तिवारी  अमौली/फतेहपुर, फतेहपुर जनपद के अमौली विकास खण्ड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाद में हुई ओला वृष्टि से करीब 30 गांवों में फसलो का नुकसान हुआ है।ओला वृष्टि में 50 ग्राम से 200 ग्राम वजन के ओले गिरने से खेतों में लहराती गेंहू,चने की फसलो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानो ने बताया की वजनदार ओले गिरने से गेंहू की बाली और चने की घेटी टूटकर जमीन में धंस गई है।दोपहर के बाद बदलो की तेज गर्जना के साथ करीब 20 से 30 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि होने से खेतों में ओलों की सफ़ेद चादर सी बिछ गई थी। जिन किसानो के चेहरों पर पहले फसल देखकर मुस्कान थी वे शुक्रवार दोपहर के बाद फसलों की बर्बादी देखकर चेहरे मुरझा गए थे।फतेहपुर जिले में इस बार रबी की अछी फसल होने की उम्मीद थी।लेकिन प्रकति के कहर ने चंद मिनटो में ऐसी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहा किसानो की फसले पकी तैयार खड़ी थी किसान अपनी पकी हुई गेंहू की तैयार फसल काटने की उम्मीद लगाये बैठे थे।किसानो की तबाह हुई फसल का नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है।

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दायित्व बोध हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी

Image
 विमलेश तिवारी  अमौली, विकासखंड के अमौली कस्बे के एक गेस्ट हाउस में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों तथा ग्राम सभा के प्रधानों को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दायित्व बोध हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों सहित प्रधानाध्यापक व विद्यालयों की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष व सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक राधेश्याम दीक्षित ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम पूजन अर्चन कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल तथा संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया|            इसके बाद प्रशिक्षण की रूपरेखा के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना में कहा के ऐसी कार्यशालाएं जनप्रतिनिधियों की स्कूल के प्रति जागरूकता को बढ़ाकर नौनिहालों के भविष्य को चार चांद लगा सकती है। एस आर जी राधेश्याम दीक्षित व ए आर पी आशीष त्रिवेदी ने क्रमशः कार्यक्रम के विभिन्न चरण को पूरा कर कार्यशाला के क्रियान्वयन को

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता चिंतित, मुआवजे की मांग

Image
 राजा अवस्थी  फतेहपुर, बे मसम बरसात बे और बड़ी मात्रा में ओलावृष्टि से लेकर कृषि का भारी नुकसान हुआ है जहां गेहूं की फसल टूट कर खेतों में लेट गई है वही आम की फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है कुछ क्षेत्रों में अभी लाही व सरसों भी खड़ा था उसको भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है ओलावृष्टि के चलते सब्जी की फसल को भी नुकसान होगा। आज शाम को अचानक बारिश होने लगी और देखते ही देखते भारी मात्रा में ओलावृष्टि होने लगी स्थानीय लोगों के अनुसार 100 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक के ओले गिरे हैं जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर अन्नदाता चिंतित है और सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि से आम की फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गेहूं की फसल नष्ट होने से जानवरों की चारे की भ समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि भूसा पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा और पिछले वर्ष की तरह भूसे का मिजाज सातवें आसमान पर जाने का खतरा बना हुआ है।

बांदा में आग से जलकर सब कुछ हुआ खाक

Image
 निज संवाददाता  बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक बार फिर आग लगने से बड़े पैमाने पर नुकसान का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बिल्डिंग की दुकान और एक ढाबे में आग लगने के कारण सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के बबेरू रोड अडौली बस स्टॉप के सामने  स्थित ढाबे में संदिग्ध कारणों से आग लग जाने के कारण उस बिल्डिंग का सारा सामान जलकर खाक हो गया इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगी नहीं है अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगाई गई है जिसमें सभी कुछ जलकर खाक हो गया है। सूत्रों के अनुसार उक्त दुर्घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है अब जांच के बाद ही पता चलेगा की आप का वास्तविक कारण क्या है परंतु हम तो बर्बाद हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि मेरी यही प्रार्थना है कि उचित तरीके से इस घटना की जांच की जाए और जो दोषी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

कानपुर बांसमंडी रेडीमेड, होजरी मार्केट में लगी आग,सभीकुछ जलकर खाक

Image
 कानपुर, कानपुर के बांस मंडी स्थित हमराज कंपलेक्स जो कि रेडीमेड और होजरी उत्पाद के मामले में शीश मार्केट है मैं सुबह 2:00 बजे किन्ही कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और नफीस मार्केट सहित आसपास की लगभग 800 से अधिक रेडीमेड कपड़े की दुकाने जलकर खाक हो गई हैं। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की शाम 5:00 बजे तक भी दमकल की कई गाड़ियां लगने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और दुकाने धू धू कर जल रही हैं मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और आग पर काबू पर करने का प्रयास किया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार अरबों रुपए के रेडीमेड उत्पाद और होजरी उत्पाद जलकर खाक हो गए हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार आग बिजली के साथ सर्किट के चलते लगी है।

वार्षिक परीक्षाफल (2023) वितरण समारोह सम्पन्न

Image
अजय गुप्ता   वार्षिक परीक्षाफल वितरण करते-  प्रधानाचार्य राम प्रकाश गुप्ता   हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन व सरस्वती वन्दना से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं परीक्षाफल की घोषणा की। परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर वर्ग कार्तिकेय गुप्ता (8ख) ने 94.35 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग तनिश राठौर (9 ख) ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विघालय मे प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रकार विद्यालय मे कुल पंजीकृत छात्र 764 जिसमे 688 उत्तीर्ण तथा 76 का परिणाम अपरिहार्य कारणो से रोका गया। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के सहमंत्री तथा विद्यालय के प्रबन्धक रामकरण सिंह रहे। इस अवसर पर उन्होने बोलते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में मेहनत सभी छात्र करते है परन्तु जिनका स्थान नही आ

एसपी ने सुनी जन समस्याएं निस्तारण के दिए निर्देश

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई की गई इस दौरान जनता की समस्याओं/शिकायतों को गंभीरता से सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

साफ सफाई पर जोर दे -भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संध्या वर्मा

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर,  स्वच्छता अभियान के तहत स्वछता मशाल रैली नगर पालिका हमीरपुर से बस स्टैंड से होते हुये किंगरोड से होते हुये अम्बेडकर पार्क में समाप्त हुई उसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुपम शुक्ला व रोहन सिंह स्वछ भारत जिला समन्वयक ने स्वछता की सपथ दिलाई इसी मौके पर श्रीमती संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनु मोर्चा  /सभासद वार्ड 14 ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर जोर दे यदि हर ब्यक्ति रोज 5 ब्यक्तियों को समझाने का काम करे तो हमारा शहेर स्वछ हो जायेगा और जहाँ भी जो ब्यक्ति रहता है वहाँ अपने आस पास जीन्दगी न फैलने दे इस कार्यक्रम में नगर पालिका के बड़े बाबू जगपाल बाबू सहित नगर पालिका का स्टॉप मौजूद रहा।

थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर बिल्डरके विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग

Image
 जी के खरे  लखनऊ -पार्थ अधांत रेजीडेन्सी वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -7 गोमती नगर विस्तार के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर लखनऊ केसुशान्त गोल्फ सिटी के थानाध्यक्ष से एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती रंजना ‌सिह के नेतृत्व में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग की गयी कि पार्थ आधांत के मेंनगेट पर सिक्योरिटी न होने के कारण एक बाहरी व्यक्ति व्दारा पार्थ आधांत की बिल्डिंग का सोसाइट स्पाट के रूप में उपयोग किया गया जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है हम सभी निवासी गण बिल्डर व्दारा परिसर की सुरक्षा में की जाने वाली जान बूझकर उपेक्षा से ञस्त है,बार -बार आग्रह किये जाने पर भी बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है, यहां व्यवस्था बद से बद्तर होने के कारण लोग भव्य ग्रस्त हैं, हमारी अनहोनी कीअंशका आज एक भयानक अपराधी घटना के रूप में साबित हुई है ज्ञापन में कहा कि आपरमेंन्ट के अन्दर एक बाहरी व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बेरोकटोक हमारे परिसर में घुसा और अपनी पत्नी व बच्चे को धुव-बी टावर के बाहर खड़ा करके क ई मंजिल ऊपर चला गया,और ऐसी आंशका है कि उसने वहां से कूदकर जान दे दी इस घटना से यहां

पार्थ आधांत में यहां के निवासियों के व्दारा मातारानी का विशाल जागरण, प्रसाद वितरण

Image
 जी के खरे  चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, लखनऊ -गोमती नगर विस्तार सेक्टर -7 स्थित पार्थ आधांत में यहां के निवासियों के व्दारा मातारानी का विशाल जागरण कर प्रसाद वितरण किया गया, आयोजकों व्दारा मां का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था, विवेक पांडेय व उनकी टीम के व्दारा मातारानी के‌भजनोंके गीत गाये गये इन गीतों के साथ बच्चे व बुर्जुग व महिलाओं ने भजनों पर डांस किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दया शंकर सिंह परिवहन मंत्री उ प्र ‌सरकार ने मातारानी की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए आप लोग किसी भी समस्या को लेकर हर समय मिल सकते‌हैहम आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे इस अवसर पर शिव शंकर वर्मा, अनिल ञिपाठी, गिरीश कुमार खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना ‌सिह, श्रीमती शोभा सिंह, पंकज ञिपाठी, विकास चन्द्र अग्रवाल,कमलेश राठौर,डां अशोक श्रीवास्तव डां योगेन्द्र व्दिवेदी, सरिता ञिपाठी,सुति ञिपाठी, अरूण राय, संन्दीप राय, कृष्णदेव शर्मा,हरी राम लाल श्रीवास्तव,एस आर अग्रवाल,हरी शंकर चौधरी कमलेश सिंह,सुमन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

श्री संतोषी माता मंदिर में पंकज हाल का उद्घाटन हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण

Image
जी के खरे  कानपुर। श्री संतोषी माता मंदिर कैनाल कॉलोनी गोविंदनगर में पंकज हाल का उद्घाटन श्री शंकराचार्य मठ के द्वारा किया गया जिसमे मठ के संतो को सम्मानित करते हुए समिति के अध्यक्ष जयकरण सिंह ने बताया कि मंदिर पचास वर्ष पुराना मंदिर है जिसमे श्री संतोषी माता श्री महादेव श्री शनि देव श्री हनुमान जी की दिव्य दर्शन लाभ मिलता है समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संत गण को पुष्प अर्पित करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया उसके बाद सुंदर काण्ड का पाठ हवन पूजन किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे और प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयकरन सिंह प्रभात मिश्रा कर्मवीर सिंह उदय सिंह भदौरिया राममोहन यादव विकास यादव चतुरारान द्विवेदी सुधीर कुमार मंदिर के पुजारी ललित किशोर शुक्ल ज्ञान सिंह मनीष शुक्ला सत्तावन सिंह सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित रही।

गुवारा स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया चैत्र नवरात्रि की श्रीराम नवमी

Image
  अनय श्रीवास्तव  सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बजरंग दल के कड़ी मेहनत से बनी थी ऐतिहासिक हनुमान मंदिर।  कौशाम्बी, करारी क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गाँव में चैत्र नवरात्रि की राम नवमी का महा पर्व है।ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने मंदिर में जाकर चढ़ाया प्रसाद मांगी मन्नते।21 साल से भी ज्यादा पुराना है।हनुमान मंदिर मे जो भक्त मांगता है। मन्नत होती है पूरी ऐसी है मान्यता। भक्तों के लिए लगाया गया है विशाल भंडारा दरअसल आज राम नवमी के महा पर्व है। आज करारी के गुवारा तैयबपुर प्रचीन हनुमान मंदिर में लगाया गया विशाल भंडारा हर साल होता है भंडारा। आज हजारों लोग, महिला, पुरुष,बूढ़े ,जवान और बच्चे सुबह आरती के समय से मंदिर में आते है और भगवान के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाकर अपनी मन्नत मांगते है। मंदिर 21 साल से भी ज्यादा पुराना है प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर की मान्यता है कि जो भक्त दिल से मन्नत मांगता है। उसकी मन्नत हर हाल में पूरी होती है। बहुत सुन्दर सजाया गया है हनुमान मंदिर को मंदिर कमेटी के पदाधिकारी का कहना है कि यह 2001 वर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शोभायात्रा निकालकर 50 वां स्थापना दिवस मनाया

Image
 अजय गुप्ता    शोभा यात्रा के दौरान- नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रकाश गुप्ता व साथी  हमीरपुर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रांतीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में आज बुधवार को राठ नगर से चलकर व्यापारी स्वाभिमान यात्रा हमीरपुर नगर पहुंची इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया पूरे नगर भ्रमण के बाद व्यापारी स्वाभिमान यात्रा सुभाष बाजार में पहुंची इस यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष के जी अग्रवाल जिला महामंत्री सूर्यकुमार तिवारी, नगर अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हृदेश मिश्रा नगर महामंत्री राकेश साहू युवा चेयरमैन रोहित तिवारी कोर कमेटी अध्यक्ष संतोष सचान युवा जिलाध्यक्ष अंजनी गुप्ता युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा मुकेश ओमर संजय ओमर सास्वत रामकिशोर सचान राधाकृष्णन ओमर कोषाध्यक्ष जय किशोर ओमर मंत्री मकबूल अहमद साबरी मुकेश द्विवेदी दिनेश सोनी रामनारायण ओमर अलीम अहमद , सुरेश चंद गुप्ता, देवेंद्र कुमार दीनू,  नगर के गुमटी यूनियन एवं रिक्शा यूनियन ने स्वागत किया प्रांतीय अध्यक्ष ने ब

प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर हुआ झगड़ा

Image
 राजा अवस्थी  जहानाबाद /फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चंदा गली में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की मरम्मत व बरामदा शैलेंद्र पुत्र स्वर्गीय राज किशोर अवस्थी बनवा रहे थे तभी शैलेंद्र के ही परिवार के लोगों ने मंदिर के मरम्मत व बरामदा के चल रहे काम को रुकवा दिया । तब उक्त शैलेंद्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि घर के बगल में बना प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की देख रेख व मंदिर की सेवा पिता की मृत्यु के बाद हम ही करते चले आ रहे हैं मंदिर जीर्ण शीर्ण  होने के कारण मंदिर की मरम्मत व बरामदा  हम बनवा रहे थे तो परिवार के मनीष व संजय अवस्थी पुत्रगण स्वर्गीय ओम प्रकाश अवस्थी ने मंदिर में  चल रहे कार्य को राजस्व विभाग के लेखपाल के जरिए काम को रुकवा दिया गया है तब लेखपाल सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोहल्ले वालों व परिवार के सदस्यों ने आकर शिकायत किया कि की उक्त शैलेंद्र मनमाने ढंग से अपनी संपत्ति मानकर मंदिर के कार्य को करा रहे हैं इस कारण से रोका है कि कहीं वहां पर विवाद ना हो जाए ।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Image
 अजय गुप्ता  केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हो- उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ।  विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाई जाये  -  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक। बैठक में अनुपस्थित एआरएम रोडवेज पर कार्रवाई के दिए निर्देश। जनपद में डॉक्टरों के खाली पदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भर्ती करने के दिए निर्देश, कहा कोई भी पद खाली ना रहे। हमीरपुर 29 मार्च 2023, उत्तर प्रदेश के मा0 उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने आज कलेक्ट्रेट  स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं पर भी कोई अन्ना गोवंश सड़क पर नहीं दिखना चाहिए । शत प्रतिशत अन्ना गौवंशों को आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। वहां पर चारा पानी भूसा आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। अन्ना गौआश्रय स्थलों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा चारा आदि क्रय कर लिया जाए। भूसा क्रय हेतु समय से मुख्यालय से धनराशि की डिमांड कर ली जाए। चरवाहों 

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया स्थलीय निरीक्षण

Image
अजय गुप्ता   उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने मौदहा सीएचसी एवं कान्हा गौशाला सुमेरपुर का भी किया निरीक्षण। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सर्किट हाउस मौदहा, कान्हा गौशाला सुमेरपुर एवं कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने पंचायत सचिवालय मकरांव का किया निरीक्षण, मकरांव में खेरे पति बाबा मंदिर में किये दर्शन। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुछेछा का किया निरीक्षण ,बच्चों से जाना हालचाल। हमीरपुर 29 मार्च 2023, सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने के उद्देश्य से जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में आज मा0 उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी ने जनपद के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण  किया। इस क्रम में उपमुख्यमंत्री  के आज  जनपद आगमन पर हमीरपुर महोबा बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात मा उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस मौदहा पहुंचकर वहां वृक्षारोपण किया। तदोपरांत उन्होंने मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उसका निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने वहां मौजू

मौदहा प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की बैंक/सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्घ व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर,  पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में एवं मौदहा क्षेत्राधिकारी विवेक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा द्वारा थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैंकों, बाजार, एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी, बैंक/संस्थानों में लगे सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया एवं आमजन को  सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नें कुंडौरा प्रधान सविता देवी को दिया उत्कृष्ट कार्यों का प्रशस्ति पत्र

Image
अजय गुप्ता   हमीरपुर, सुमेरपुर विकासखंड के कुंडौरा गांव की ग्राम प्रधान सविता देवी के द्वारा ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला सशक्तिकरण का प्रशस्ति पत्र दिया गया उपमुख्यमंत्री ने उनके अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें जिससे ग्राम पंचायतों का पूर्ण विकास हो सके और सरकार के लक्ष्य का है सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास प्रशस्ति पत्र के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह, पीडी साधना, ग्राम पंचायत अधिकारी अनामिका पांडे मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने घायल गऊ माता की सुरक्षा की

Image
एड0 आर के पांडेय  -- -रोजेदार द्वारा गौ संरक्षण।  हरदोई। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो हरदोई के जिला सचिव इस्लाम हाशमी लगातार गौ संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में रोजेदार इस्लाम हाशमी ने घायल गौवंश की सुरक्षा का कार्य भी प्रारंभ किया है।     जानकारी के अनुसार हरदोई जिला अध्यक्ष डा रामलखन गुप्ता अनुज के दिशा निर्देश पर संगठन के जिला सचिव इस्लाम हाशमी द्वारा हरदोई सीतापुर रोड स्थित सिकरोहरी गांव के 200 मीटर पहले हाइवे पर घायल पड़े गौपशू को रोड के किनारे करके  आस पास कटिली लकड़ी डालकर सुरक्षित किया गया है।    बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान के साथ अन्य सामाजिक सेवा कार्य भी कर रहा है।

पुत्री के प्रताड़ना पर पिता नेससुराली जनों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

Image
राजा अवस्थी  फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बंथरा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र स्व.रामकुमार सचान  ने थाना पहुंच पुलिस को आपबीती बताते हुए पुत्री के ससुराली जनों पर आरोप लगाया कि  मैनें 22 नवंबर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से अभिषेक पुत्र वीरेंद्र स्वरूप निवासी ग्राम लहुरी सरायं थाना जहानाबाद,फतेहपुर के साथ किया था और उस शादी में 15 लाख 20 हजार रुपए खर्च करते हुए विवाह संपन्न कराया था। विवाह के कुछ माह बाद ससुराली जनों द्वारा उससे अपने परिजनों के यहां से अतिरिक्त पांच लाख रुपए की नगद लाने की बात कही, जिसमें मांग पूरी नहीं होते देख उसके साथ मारपीट एवं प्रताड़ना करना शुरू कर दिया था। जिस पर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पुत्री की चिंताओं पर उन्होंने 9 जनवरी 2023 को उन्होंने ससुराली जनों को तीन लाख रुपये की व्यवस्था करके दिया और शेष दो लाख की व्यवस्था नहीं होने पर उसको प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराली जनों में पति अभिषेक, ससुर विरेंद्र स्वरूप, सास शीला उत्तम निवासी लहुरी सरांय थाना जहानाबाद तथा ननद जया उत्तम और नंदोई मनोज वर्मा निवासी असधना था

कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार के द्वारा जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन

Image
  सेविकाओं ने जल संरक्षण की शपथ ली - प्राचार्य डॉ राजकुमार  हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम( रानी लक्ष्मीबाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय( सावित्रीबाई फुले) के कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार के द्वारा जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया!  कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा समस्त स्वयं सेविकाओं ने जल संरक्षण पर शपथ ली! इसके पश्चात जल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें  राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने अपने उद्बोधन  में कहा कि मानव जीवन के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी है! क्योंकि बिना जीवन के मानव जीवन संभव नहीं है! पूरे ब्रह्मांड में केवल धरती पर ही जीवन चक्र को जारी रखने के लिए जल

बिजली कर्मियों का उत्पीड़न वापस लेने एंव ऊर्जा मंत्री के साथ हुये समझौता को लागू करने हेतु पेंशनर्स की निन्दा बैठक

Image
जी के खरे  कानपुर नगर -बिजली कर्मियो का उत्पीड़न वापस लो-समझौता लागू करो,राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच उ प्र के आवहान पर आज28 मार्च को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जनपदों में राज्य कर्मचारी एंव शिक्षकमध्याह 12बजे से 2बजे तक विरोध को लेकर आज बिजली कर्मियों के हड़ताल केसमर्थन में सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें  श्री अरविन्द कुमार शर्मा व्दारा समझौता लागू करने एंव हड़ताल केदौरान की गयी समस्त कार्यवाही, उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त करने हेतु पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एंव देवराज को दिये गये निर्देश को लागू करने की मांग किया    एसोसिएशन के व्दारा इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया अन्यथा पेंशनर्स भी कर्मचारियों के आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाएगा, बैठक में बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, बेनी सिंह सचान,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,विशनू पाल, राजेश खन्ना, जगदीश प्रसाद मिश्रा,‌उमेश सिंह, श्रीमती सरोज शर्मा, रामरानी कटियार, विमला मिश्रा, स्नेहलता लाल आदि थी।

खुले आसमान के नीचे चैन की सांस ले रहे हैं- डॉ देवेश कुमार यादव

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त सात दिवसीय के विशेष शिविर के सातवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम( रानी लक्ष्मीबाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय( सावित्रीबाई फुले) के कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहीदों का स्मरण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गयाI जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं सेविकाओं ने शिविर के आसपास में सफाई का कार्य किया I कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी श्री लवकुश कुमार तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेश कुमार यादव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा हमीरपुर ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर 27 मार्च 2023, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  सभागार में सम्पन्न हुई। जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इस हेतु संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी/समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पुरुष चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के  अंतर्गत विभिन्न कार्यों को जिसमें से  चिकित्सालय में एक्सरे प्लेट,  अल्ट्रासाउंड पेपर ,ईसीजी रोल क्रय करने  ,दंत विभाग हेतु कंज्यूमेंबुल सामग्री क्रय करने   ,फायर सिलेंडर  ,ओपीडी पर्चा एवं  वीएचटी की छपाई  एवं चिकित्सालय में प्रयोग होने वाली डिस्पोजेबल सामग्री  का  क्रय आदि सम्मिलित है को जिलाधिकारी ने अनुमोदित  किया । इसके अलावा अनटाइड फंड/ एनएचएम के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को भी अनुमोदित प्रदान किया। इसके अंतर्गत चिकित्सालय के बिजली उपकरणों की मरम्मत एवं क्रय, वाटर सप्लाई , इंटरलॉकिंग, रंगाई पुताई एवं मरम्मतीकरण के कार्य शामिल हैं।इसी प्रकार जिला महिला चिकित्सालय के लिए यूजर चार्जेस के अंतर्गत  तथा अनटा

अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री मामले में पुलिस ने किया खुलासा

Image
अनय श्रीवास्तव  बता दें कि पइंसा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदहिन खुर्द गांव में आशीष सिंह उर्फ मंझा के ट्यूबेल पर अवैध रूप से असलहे का निर्माण किया जा रहा है। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा इस दौरान वहां मौजूद विकास सिंह व नरेंद्र कुमार पासी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करने वाले उपकरण के साथ-साथ जिंदा कारतूस व तमंचा बरामद किया गया जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

सपा ने कानपुर महानगर से फजल महमूद एवम फतेहपुर से सुरेंद्र प्रताप को घोस्ट किया अध्यक्ष

Image
  आसिफ़ कुरैशी  कानपुर महानगर में फजल महमूद को अध्यक्ष के तौर पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का मौका दिया है। इससे पहले भी फजल महमूद समाजवादी पार्टी के कानपुर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। फजल महमूद को डॉ इमरान खान के स्थान पर एक बार पुनः  जिलाध्यक्ष  बनाया गया है।  कानपुर ग्रामीण में मुनींद्र शुक्ला को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मुनींद्र शुक्ला भी समाजवादी पार्टी से पुराने समय से जुड़े हुए हैं।  बिठूर विधानसभा से सपा के विधायक भी रह चुके हैं। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने बिठूर विधानसभा से मुनेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्हें जीत नहीं हासिल हुई थी। अब उन्हें कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी और पार्टी के लिए काम करने का मौका दिया गया है। कानपुर देहात में अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा को समाजवादी पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है, इन्हें जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव को हटाकर नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार से समाजवादी पार्टी ने कुछ अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष भी नियुक्त किया है।

1 ईंट 1 रूपए के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय आभियान को मीडिया ने जन-मन की आवाज बनाया

Image
दिव्या पाण्डेय  -- -भारत वर्ष के सभी राज्य जुड़े पीडब्ल्यूएस शिक्षा क्रांति से । प्रयागराज/ अयोध्या।  तीर्थराज प्रयागराज में महापर्व विजय दशमी पर पावन मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धारा से एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा लिए गए संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के क्रम में मात्र 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पास परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में देवालय-शिक्षालय निर्माण को मीडिया जगत ने जन-मन की आवाज बनाकर विश्व मानस पटल पर विस्तारित करके विशेष पहचान दिलाई है जिसके फलस्वरूप भारत वर्ष के सभी राज्यों के साथ इटली व नेपाल में रह रहे राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक भी इस पीडब्ल्यूएस शिक्षा क्रांति अभियान का अभिन्न अंग बन रहे हैं।  उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि दि ग्राम टुडे, निष्पक्ष धारा एन डी न्यूज, राष्ट्रीय जजमेंट, यूपी फाइट टाइम्स, न्यूज 24,  तुषार की आवाज, हरदोई का बादशाह, भारत मंजरी, वाइस ऑफ इंडिया, अवध नगरी, आज, हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, यू

अतीक के गुर्गों की तलाश में कौशांबी पुलिस ने आज तीसरे दिन भी चलाया सर्च अभियान भारी मात्रा में असलहा बरामद

Image
 अनय श्रीवास्तव  उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में कहा जाना की माफियाओं एवं गुंडों के लिए या तो जेल है या फिर वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएं मैं माफियाओं को कतई नहीं बक्सूंगा और उन्हें मिट्टी में मिला कर रहूंगा आज सच होता जा रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस इसी नक्शे कदम पर चल रही है और आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गुंडों के लिए जहां बुरा वक्त आ गया है वही उनको पालने पोसने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है इसी क्रम में राजू पाल हत्याकांड के आरोपियों  एवम वांछितों के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। आज तीसरे दिन भी आरोपी व वांछित तथा ₹100000 का इनामी/ भगोड़ा अपराधी अब्दुल कवी की तलाश में थाना सरायअकिल के ग्राम पुरखास व  यूसुफपुर में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा बताया गया कि सर्च ऑपरेशन में 4 डीबीवीएल 12 बोर की 4 एसबीबीएल 12 बोर की 3 राइफल 315 बोर की एक राइफल 30 बोर की 4 तमंचा 12 बोर का तीन तमंचा 315 बोर का एक तमंचा 12 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर 111 राउंड 12 बोर्ड जिंद

मनोहरलाल प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

Image
अजय गुप्ता    रु0 42090 लाख की प्रस्तावित जिला योजना को दिया गया अनुमोदन हमीरपुर 25 मार्च 2023, जनपद के प्रभारी मंत्री / मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल की अध्यक्षता में जिला योजना वर्ष 2022-23 की संरचना हेतु जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट  स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक में जिला योजना वर्ष 2022-23 की संरचना हेतु जनपद में सभी संबंधित विभागों द्वारा कुल 04 अरब 20 करोड़ 90 लाख रुपए (₹ 42090 लाख) के  प्रस्तावित परिव्यय को जिला योजना समिति ने दिया अनुमोदन।    बैठक से मंत्री ने कहा कि जिला योजना की बैठक बहुत महत्वपूर्ण होती है जिला योजना के द्वारा प्रस्तावित किए गए विकास कार्यों के अनुसार ही सरकार द्वारा बजट का आवंटन किया जाता है। जिला योजना के अंतर्गत प्रस्तावित किए जाने वाले विकास कार्यों को पूरी संवेदना के साथ प्रस्तावित किया जाए तदोपरांत उसको पूरा किया जाय। जिला योजना की बैठक में कृषि विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय तिलहन विकास एवं दलहनी फसलों के विकास हेतु कुल 55 लाख का परिव्यय,  दुग्ध विकास हेतु 124.85 लाख ,पशुपालन विभाग द्वारा कुल 205.5

पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान

Image
 अनय श्रीवास्तव  कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर बमरौली गांव का निवासी साजन उम्र (47) नशे मे धुत होकर अपनी पत्नी रानी देवी उम्र (43) की हत्या करने के बाद पति साजन ने भी ट्रैन के आगे कूदकर कर आत्म हत्या कर ली।                         परिजनों का आरोप है कि साजन ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपनी भी जान देने के उद्देश्य से वह भी ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई थी मामला रेलवे का होने के कारण जीआरपी पुलिस ने साजन के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की फाइल फोटो मृतकों के 3 बेटियां थी जिनकी शादी हो गई जबकि दो बेटे हैं वह मुंबई में रहते हैं। सिराथू पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. केजी सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर बम्हरौली गांव में सुबह एक सूचना मिली की एक पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी ट

श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामकृष्ण साई मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर चौक में विशाल कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम

Image
 आज दिनाँक 23/3/23 को प्रातः 7 बजे चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामकृष्ण साई मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर चौक में विशाल कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अनुराग व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव द्वारा 151 कन्याओं को तिलक लगाकर विधिवत पूजन किया गया।ततपश्चात उन्हें फल,बूंदी प्रसाद 1कॉपी, पेंसिल,रबर,कटर,रुमाल व दक्षिणा देकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

उप निरीक्षक गौरव चौबे द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गई बैंक/सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्घ व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग

Image
अजय गुप्ता   हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में बिवार थाना के उपनिरीक्षक गौरव चौबे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंकों, बाजार, एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी, बैंक/संस्थानों में लगे सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया एवं आमजन को  सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

एसपी नें फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं निस्तारण के निर्देश दिए

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद से आये हुये समस्त फरियादियों की शिकायतों को सुना व उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही/निस्तारण किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

भारतीय नववर्ष एवं विश्व जल दिवस मनाया गया।

Image
अजय गुप्ता  हमीरपुर, नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में भारतीय नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने भारतीय नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज के दिन ही ब्रहमा जी द्वारा सृष्टि की रचना की गयी तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक, सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी सम्वत का शुभारम्भ, नवरात्रों का आरम्भ (शक्ति की आराधना), महर्षि दयानन्द द्वारा आर्य समाज की स्थापना तथा भगवान झूलेलाल जी का जन्म दिवस है। भारतीय संस्कृति के अनुसार वर्ष का आरम्भ चैत्र शुल्क प्रतिपदा से होता है। यह सृष्टि के आरम्भ का दिन है। भारतीय कालगणना उसी दिन से प्रारम्भ होती है। इस अवसर पर कमलकान्त मिश्र, बलराम सिंह, ज्ञानेश जड़िया सहित विद्यालय के स्टाफ ने नगर के मुख्य तिराहे पर रोली चन्दन का तिलक कर लोगो को नववर्ष कार्ड वितरित कर शुभकामनायें दी। साथ ही आज के दिन विश्व जल दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित छात्र/छात्राओ को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य

स्वयंसेवकों ने एक दूसरे के रोली चंदन लगाकर आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम हुआ

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, नगर के शिशु मंदिर विवेक नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में हिंदू नव वर्ष एवं आद्य सरसंघचालक प्रणाम का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे उपस्थित जिला संघचालक शारदादीन जी और जिनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ अमर सिंह जी, यशवीर जी जिला प्रचारक, राजेश जी जिला कार्यवाह, धनंजय आनंद जी नगर प्रचारक, राजन जी नगर कार्यवाह आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें लगभग 95 संख्या उपस्थित रही और सभी स्वयंसेवकों ने रोली चंदन लगाकर के एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी आप सभी प्रिय जनों को भी हिंदू नूतन वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

अभियान चलाकर क्षय रोग से मुक्त कराई जाएंगी पंचायतें सीएमओ और डीटीओ ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर, 23 मार्च 2023, क्षय रोग उन्मूलन अभियान को और धार दी जाएगी। जनपद की ग्राम पंचायतों को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 24 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व टीबी दिवस पर पर रोग से ग्रसित मरीजों को समाज के सक्षम लोगों, स्वयं सेवी संस्थाओं और औद्योगिक घरानों को गोद लिए जाने का अभियान चलाकर सभी ग्राम पंचायतों को क्षय रोग से मुक्त किया जाएगा।  उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत को क्षय रोग से मुक्त कराया जाएगा। क्षय रोग से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतें पुरस्कृत की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में क्षय रोग से ठीक होने वाले रोगियों का प्रतिशत 93 है। सभी रोगियों की जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया किजनपद में कुल सात टीबी यूनिट हैं, जिनके अंतर्गत 13 माइक्रोस्कोपी सेंटर हैं। डीटीसी हमीरपुर, जिला

आत्म बलिदानी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु वीर सपूतों के आदर्शों को हृदय में संजोकर रखे - प्राचार्य डॉ बंदना वैश्य

Image
 अजय गुप्ता  हमीरपुर -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना( इकाई द्वितीय )के सप्तदिवसीय शिविर के अंतर्गत  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद दिवस तथा विश्व मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना वैश्य, प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार, डॉ विद्या सिंह, डॉ देंवेंद्र नाथ गिरी, डॉ देवेश कुमार यादव, डॉ बृजेश कुमार पाल ने अपने विचार रखे व स्वयं सेवकों तथा सेविकाओं को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. वंदना वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे युवा देश की बलिवेदी पर आत्मबलिदान करने वाले भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु जैसे वीर सपूतों के आदर्शों को हृदय में संजोकर रखे। हमारे स्वयंसेवक एवं सेविकाएं अपनी धरोहर पर गर्व करें और उसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें। डॉ देवेंद्र नाथ गिरि ने कहा कि मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर धरती के बढ़ते तापमान व आपदा प्रबंधन के प्रत्येक पहलू पर अपना विचार रखा। डॉ ज्ञानमला सक्सेना ने युवाओं को उद्यमशील बनने तथा सभ्य नागरिक बनने के सूत्र दिए।  बौद्धिक  सत्र के उपरान्त स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने  राष्ट्रीय सेवा योजना इक