साफ सफाई पर जोर दे -भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संध्या वर्मा

 अजय गुप्ता 

हमीरपुर,  स्वच्छता अभियान के तहत स्वछता मशाल रैली नगर पालिका हमीरपुर से बस स्टैंड से होते हुये किंगरोड से होते हुये अम्बेडकर पार्क में समाप्त हुई उसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुपम शुक्ला व रोहन सिंह स्वछ भारत जिला समन्वयक ने स्वछता की सपथ दिलाई इसी मौके पर श्रीमती संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनु मोर्चा  /सभासद वार्ड 14 ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर जोर दे यदि हर ब्यक्ति रोज 5 ब्यक्तियों को समझाने का काम करे तो हमारा शहेर स्वछ हो जायेगा और जहाँ भी जो ब्यक्ति रहता है वहाँ अपने आस पास जीन्दगी न फैलने दे इस कार्यक्रम में नगर पालिका के बड़े बाबू जगपाल बाबू सहित नगर पालिका का स्टॉप मौजूद रहा।


Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम