थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर बिल्डरके विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग

 जी के खरे 

लखनऊ -पार्थ अधांत रेजीडेन्सी वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर -7 गोमती नगर विस्तार के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर लखनऊ केसुशान्त गोल्फ सिटी के थानाध्यक्ष से एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती रंजना ‌सिह के नेतृत्व में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग की गयी कि पार्थ आधांत के मेंनगेट पर सिक्योरिटी न होने के कारण एक बाहरी व्यक्ति व्दारा पार्थ आधांत की बिल्डिंग का सोसाइट स्पाट के रूप में उपयोग किया गया जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है हम सभी निवासी गण बिल्डर व्दारा परिसर की सुरक्षा में की जाने वाली जान बूझकर उपेक्षा से ञस्त है,बार -बार आग्रह किये जाने पर भी बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है, यहां व्यवस्था बद से बद्तर होने के कारण लोग भव्य ग्रस्त हैं, हमारी अनहोनी कीअंशका आज एक भयानक अपराधी घटना के रूप में साबित हुई है ज्ञापन में कहा कि आपरमेंन्ट के अन्दर एक बाहरी व्यक्ति अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बेरोकटोक हमारे परिसर में घुसा और अपनी पत्नी व बच्चे को धुव-बी टावर के बाहर खड़ा करके क ई मंजिल ऊपर चला गया,और ऐसी आंशका है कि उसने वहां से कूदकर जान दे दी इस घटना से यहांके लोग दहशत में हैं अध्यक्ष ने ‌थानाध्यक्ष से कहा कि आपसे निवेदन है कि इतने परिवारों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, जिससे ‌हम सबका अपनी जान-माल की सुरक्षा के प्रति विश्वास कायम हो सकें, ज्ञापन देने वालों में केपी सिंह, विनीता निगम, पंकज ञिपाठी,निनेस सिंह, विनय वर्मा,‌श्रीमती शोभा सिंह,पदमजा मिश्रा,व विनोद दुबे आदि लोग प्रमुख थे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।