1 ईंट 1 रूपए के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय आभियान को मीडिया ने जन-मन की आवाज बनाया

दिव्या पाण्डेय 

---भारत वर्ष के सभी राज्य जुड़े पीडब्ल्यूएस शिक्षा क्रांति से

प्रयागराज/ अयोध्या।  तीर्थराज प्रयागराज में महापर्व विजय दशमी पर पावन मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धारा से एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा लिए गए संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के क्रम में मात्र 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पास परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में देवालय-शिक्षालय निर्माण को मीडिया जगत ने जन-मन की आवाज बनाकर विश्व मानस पटल पर विस्तारित करके विशेष पहचान दिलाई है जिसके फलस्वरूप भारत वर्ष के सभी राज्यों के साथ इटली व नेपाल में रह रहे राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक भी इस पीडब्ल्यूएस शिक्षा क्रांति अभियान का अभिन्न अंग बन रहे हैं।


 उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि दि ग्राम टुडे, निष्पक्ष धारा एन डी न्यूज, राष्ट्रीय जजमेंट, यूपी फाइट टाइम्स, न्यूज 24,  तुषार की आवाज, हरदोई का बादशाह, भारत मंजरी, वाइस ऑफ इंडिया, अवध नगरी, आज, हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, यूनीवर्स टाइम्स, दैनिक हरिपुर, कलयुग की कलम, भारत टीवी 24 आदि अनगिनत मीडिया परिवार के प्रधान संपादक, संपादक, सह संपादक, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर्स, कैमरामैन साथियों के निःस्वार्थ सामाजिक सेवा भाव से 1 ईंट 1 रूपए से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण के समाचारों का कवरेज, प्रकाशन व प्रसारण करके इस अभियान को सहयोग प्रदान किया है जोकि चिरस्मरणीय रहेगा तथा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार मीडिया  परिवार को सादर अनंत हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

   बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।