अतीक के गुर्गों की तलाश में कौशांबी पुलिस ने आज तीसरे दिन भी चलाया सर्च अभियान भारी मात्रा में असलहा बरामद

 अनय श्रीवास्तव 

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में कहा जाना की माफियाओं एवं गुंडों के लिए या तो जेल है या फिर वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएं मैं माफियाओं को कतई नहीं बक्सूंगा और उन्हें मिट्टी में मिला कर रहूंगा आज सच होता जा रहा है और


उत्तर प्रदेश पुलिस इसी नक्शे कदम पर चल रही है और आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गुंडों के लिए जहां बुरा वक्त आ गया है वही उनको पालने पोसने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है इसी क्रम में राजू पाल हत्याकांड के आरोपियों  एवम वांछितों के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।

आज तीसरे दिन भी आरोपी व वांछित तथा ₹100000 का इनामी/ भगोड़ा अपराधी अब्दुल कवी की तलाश में थाना सरायअकिल के ग्राम पुरखास व  यूसुफपुर में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा बताया गया कि सर्च ऑपरेशन में 4 डीबीवीएल 12 बोर की 4 एसबीबीएल 12 बोर की 3 राइफल 315 बोर की एक राइफल 30 बोर की 4 तमंचा 12 बोर का तीन तमंचा 315 बोर का एक तमंचा 12 बोर,

एक रिवाल्वर 32 बोर 111 राउंड 12 बोर्ड जिंदा कारतूस 17 राउंड 315 बोर जिंदा कारतूस 8 राउंड 30 बोर जिंदा कारतूस 5 खोखा कारतूस 12 बोर के 11 खोखा कारतूस 315 बोर के तीन चाकू और एक चापड़ के साथ अपराधियों के सहयोगियों एवं शरणदाता कुल 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र ,जिंदा व खोखा कारतूस, तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं, जो उनके मूल ओनर्स के पास नही थे। इस संबंध में पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है और आगे की जांच की जा रही है अपराधियों को एवं उनके शरण दाताओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।