परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दायित्व बोध हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी

 विमलेश तिवारी 

अमौली, विकासखंड के अमौली कस्बे के एक गेस्ट हाउस में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों तथा ग्राम सभा के प्रधानों को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दायित्व बोध हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों सहित प्रधानाध्यापक व विद्यालयों की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष व सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक राधेश्याम दीक्षित ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम पूजन अर्चन कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल तथा संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया|            इसके बाद प्रशिक्षण की रूपरेखा के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना में कहा के ऐसी कार्यशालाएं जनप्रतिनिधियों की स्कूल के प्रति जागरूकता को बढ़ाकर नौनिहालों के भविष्य को चार चांद लगा सकती है। एस आर जी राधेश्याम दीक्षित व ए आर पी आशीष त्रिवेदी ने क्रमशः कार्यक्रम के विभिन्न चरण को पूरा कर कार्यशाला के क्रियान्वयन को सार्थक किया। कार्यक्रम में कायाकल्प मिशन के तहत अच्छा कार्य के लिए ग्राम प्रधान बिरनई श्रीकांत उत्तम,ग्रामप्रधान चांदपुर सुशील सिंह तोमर, व ग्राम प्रधान मानेपुर सुरेश सिंह को प्रशस्तिपत्र,अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह, सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र सचान, नागेश प्रताप सिंह,शैलेंद्र सचान, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय,रामनाथ,मयंक कटियार,अमित कुमार, महावीर,  कुढहादीन, सुधाकर,दयाराम गौतम,सरोज सोनकर अम्बे, मनीषा,अनिल,रामकरण,विद्यासागर,सुशील उत्तम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।