तेज बारिश और ओलों ने बरपाया कहर,तबाह हुई फसले

 विमलेश तिवारी 

अमौली/फतेहपुर, फतेहपुर जनपद के अमौली विकास खण्ड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाद में हुई ओला वृष्टि से करीब 30 गांवों में फसलो का नुकसान हुआ है।ओला वृष्टि में 50 ग्राम से 200 ग्राम वजन के ओले गिरने से खेतों में लहराती गेंहू,चने की फसलो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।


किसानो ने बताया की वजनदार ओले गिरने से गेंहू की बाली और चने की घेटी टूटकर जमीन में धंस गई है।दोपहर के बाद बदलो की तेज गर्जना के साथ करीब 20 से 30 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि होने से खेतों में ओलों की सफ़ेद चादर सी बिछ गई थी।

जिन किसानो के चेहरों पर पहले फसल देखकर मुस्कान थी वे शुक्रवार दोपहर के बाद फसलों की बर्बादी देखकर चेहरे मुरझा गए थे।फतेहपुर जिले में इस बार रबी की अछी फसल होने की उम्मीद थी।लेकिन प्रकति के कहर ने चंद मिनटो में ऐसी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहा किसानो की फसले पकी तैयार खड़ी थी किसान अपनी पकी हुई गेंहू की तैयार फसल काटने की उम्मीद लगाये बैठे थे।किसानो की तबाह हुई फसल का नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान