पार्थ आधांत में यहां के निवासियों के व्दारा मातारानी का विशाल जागरण, प्रसाद वितरण

 जी के खरे 

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, लखनऊ -गोमती नगर विस्तार सेक्टर -7 स्थित पार्थ आधांत में यहां के निवासियों के व्दारा मातारानी का विशाल जागरण कर प्रसाद वितरण किया गया, आयोजकों व्दारा मां का दरबार भव्य रूप से सजाया गया था, विवेक पांडेय व उनकी टीम के व्दारा मातारानी के‌भजनोंके गीत गाये गये इन गीतों के साथ बच्चे व बुर्जुग व महिलाओं ने भजनों पर डांस किया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दया शंकर सिंह परिवहन मंत्री उ प्र ‌सरकार ने मातारानी की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए आप लोग किसी भी समस्या को लेकर हर समय मिल सकते‌हैहम आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे इस अवसर पर शिव शंकर वर्मा, अनिल ञिपाठी, गिरीश कुमार खरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना ‌सिह, श्रीमती शोभा सिंह, पंकज ञिपाठी, विकास चन्द्र अग्रवाल,कमलेश राठौर,डां अशोक श्रीवास्तव डां योगेन्द्र व्दिवेदी, सरिता ञिपाठी,सुति ञिपाठी, अरूण राय, संन्दीप राय, कृष्णदेव शर्मा,हरी राम लाल श्रीवास्तव,एस आर अग्रवाल,हरी शंकर चौधरी कमलेश सिंह,सुमन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान