बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता चिंतित, मुआवजे की मांग
राजा अवस्थी
फतेहपुर, बे मसम बरसातबे और बड़ी मात्रा में ओलावृष्टि से लेकर कृषि का भारी नुकसान हुआ है जहां गेहूं की फसल टूट कर खेतों में लेट गई है वही आम की फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है कुछ क्षेत्रों में अभी लाही व सरसों भी खड़ा था उसको भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है ओलावृष्टि के चलते सब्जी की फसल को भी नुकसान होगा। आज शाम को अचानक बारिश होने लगी और देखते ही देखते भारी मात्रा में ओलावृष्टि होने लगी स्थानीय लोगों के अनुसार 100 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक के ओले गिरे हैं जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर अन्नदाता चिंतित है और सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि से आम की फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गेहूं की फसल नष्ट होने से जानवरों की चारे की भ समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि भूसा पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा और पिछले वर्ष की तरह भूसे का मिजाज सातवें आसमान पर जाने का खतरा बना हुआ है।
![]() |
Comments
Post a Comment