कानपुर बांसमंडी रेडीमेड, होजरी मार्केट में लगी आग,सभीकुछ जलकर खाक

 कानपुर, कानपुर के बांस मंडी स्थित हमराज कंपलेक्स जो कि रेडीमेड और होजरी उत्पाद के मामले में शीश मार्केट है मैं सुबह 2:00 बजे किन्ही कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और नफीस मार्केट सहित आसपास की लगभग 800 से अधिक रेडीमेड कपड़े की दुकाने जलकर खाक हो गई हैं।


आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की शाम 5:00 बजे तक भी दमकल की कई गाड़ियां लगने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और दुकाने धू धू कर जल रही हैं मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और आग पर काबू पर करने का प्रयास किया जा रहा है।

एक अनुमान के अनुसार अरबों रुपए के रेडीमेड उत्पाद और होजरी उत्पाद जलकर खाक हो गए हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार आग बिजली के साथ सर्किट के चलते लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान