आत्म बलिदानी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु वीर सपूतों के आदर्शों को हृदय में संजोकर रखे - प्राचार्य डॉ बंदना वैश्य

 अजय गुप्ता 

हमीरपुर -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना( इकाई द्वितीय )के सप्तदिवसीय शिविर के अंतर्गत  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद दिवस तथा विश्व मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना वैश्य, प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार, डॉ विद्या सिंह, डॉ देंवेंद्र नाथ गिरी, डॉ देवेश कुमार यादव, डॉ बृजेश कुमार पाल ने अपने विचार रखे व स्वयं सेवकों तथा सेविकाओं को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. वंदना वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे युवा देश की बलिवेदी पर आत्मबलिदान करने वाले भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु जैसे वीर सपूतों के आदर्शों को हृदय में संजोकर रखे। हमारे स्वयंसेवक एवं सेविकाएं अपनी धरोहर पर गर्व करें और उसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें। डॉ देवेंद्र नाथ गिरि ने कहा कि मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर धरती के बढ़ते तापमान व आपदा प्रबंधन के प्रत्येक पहलू पर अपना विचार रखा। डॉ ज्ञानमला सक्सेना ने युवाओं को उद्यमशील बनने तथा सभ्य नागरिक बनने के सूत्र दिए।  बौद्धिक  सत्र के उपरान्त स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी रॉय के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई का अभियान चलाया। सप्तदिवसीय शिविर के तीसरे दिवस के कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक तथा सेविकाएं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।